Ration Card Latest News: Ration will not be available in ration shops of Chhattisgarh from today

Ration Shop Salesman Strike: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, आज से प्रदेश की दुकानों में नहीं मिलेगा राशन, जानें क्या है वजह

Ration Card Latest News: Ration will not be available in ration shops of Chhattisgarh from today

Edited By :  
Modified Date: October 1, 2024 / 01:09 PM IST
,
Published Date: October 1, 2024 12:51 pm IST

रायपुरः Ration Card Latest News अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अब छत्तीसगढ़ के राशन दुकान संचालकों ने मोर्चा खोल दिया है। पूरे प्रदेशभर के राशन दुकान संचालक आज से हड़ताल पर चले गए हैं। राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले ये सभी लोग नया रायपुर के तूताधरना स्थल पर प्रदेशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं। आज रायपुर में प्रदर्शन के बाद कल से सेल्समैन ब्लॉक जिला और तहसील स्तर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर रहेंगे। राशन दुकानदार के आंदोलन में चले जाने से राशन दुकानों में सभी वर्गों को मिलने वाले राशन का काम पूरी तरह से प्रभावित रह सकता है।

Read More : Government Employees Latest News: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी…. सरकार फिर से शुरू करने जा रही ये योजना 

Ration Card Latest News राशन दुकानों में काम करने वाले विक्रेताओं की अलग-अलग छह मांगे हैं। इसे लेकर राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ नेताओं, मंत्रिय़ों और अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद अब प्रदर्शन का रास्ता चुना है। पूरे प्रदेशभर के राशन दुकान संचालक आज राजधानी में प्रदर्शन कर रहे हैं। बीतें दिनों संगठन के पदाधिकारियों रायपुर में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल से मुलाकात की थी।

Read More : चाचा ने अपने ही तीन साल के भतीजे के साथ किया ऐसा काम, मासूम की हालत देखकर पूरे परिवार के उड़े होश 

ये हैं सेल्समैनों की मांगें

1. इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन की गुणवत्ता में सुधार।
2. राशन आवंटन में बढ़ती अनियमितताओं का समाधान।
3. वित्तीय सहायता की समय पर उपलब्धता और मार्जिन राशि में वृद्धि।
4. राशन भंडारण में सुधार हेतु नई कनेक्टिविटी की व्यवस्था।
5. राशन वितरण के अलावा अन्य कार्यों के लिए अतिरिक्त पारिश्रमिक।
6. कोरोना काल की अनुदान राशि का शीघ्र भुगतान।