आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिन के छत्तीसगढ़ दौर पर

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिन के छत्तीसगढ़ दौर पर

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 06:48 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 06:48 PM IST

रायपुर, 27 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे।

आरएसएस के पदाधिकारियों ने बताया कि भागवत शुक्रवार शाम वंदेभारत ट्रेन से रायपुर स्टेशन पहुंचे।

उन्होंने कहा कि भागवत 27 से 31 दिसंबर तक रायपुर की यात्रा पर रहेंगे।

पदाधिकारियों ने बताया कि आरएसएस सरसंघचालक का यह संगठनात्मक दौरा है, इस दौरान वह अलग-अलग सत्र में कार्यकताओं तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ संगठन के मामलों पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने बताया कि 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2025 में अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है, इसी के मद्देनजर भागवत देश के अलग-अलग प्रांतों की यात्रा कर रहे हैं।

भाषा संजीव जोहेब

जोहेब