Ranu Sahu's troubles are not stopping, now ED will arrest her again

CG Coal Scam: कम नहीं हो रही रानू साहू की मुश्किलें, अब फिर ED करेगी गिरफ्तार, सूर्यकांत तिवारी सहित इन लोगों से जेल में होगी पूछताछ

कम नहीं हो रही रानू साहू की मुश्किलें, अब फिर ED करेगी गिरफ्तार, Ranu Sahu's troubles are not stopping, now ED will arrest her again

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date:  October 16, 2024 / 03:13 PM IST, Published Date : October 16, 2024/3:12 pm IST

रायपुरः CG Coal Scam कोयला घोटाले मामले की आरोपी निलंबित महिला IAS रानू साहू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उन्हें अब ED गिरफ्तार करेगी। गिरफ्तारी के बाद कस्टोडियल रिमांड पर लेकर ईडी उनसे पूछताछ करेगी। ED ने प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के कोर्ट में आवेदन लगाया है। बता दें कि फिलहाल रानू साहू एसीबी-EOW की न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल में बंद है। ED ने ACB/EOW कोर्ट में गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने के लिए आवेदन लगाया है। उन्हें कोर्ट के लंच ब्रेक खत्म होने के बाद पेश किया जाएगा।

Read More : Collector Angry at Employees : अधिकारी नहीं कर पाए काम तो भड़के कलेक्टर, दीपावली से पहले रोक दी 54 लोगों की सैलरी, जानिए पूरा मामला 

CG Coal Scam इधर, इसी मामले को लेकर ED सूर्यकांत तिवारी, रजनीकांत तिवारी समेत कुल 3 लोगों से जेल में पूछताछ करेगी। आरोपियों से पूछताछ करने की कोर्ट से अनुमति मिल गई है। बताया जा रहा है कि ईडी को कुछ नए तथ्य मिले है। यही वजह है कि ईडी ने जेल में पूछताछ की अनुमति ली। फिलहाल तीनों आरोपी एसीबी/ईओडब्ल्यू की न्यायिक रिमांड में रायपुर जेल में है।

Read More : Sexy Video: कमरे में जाते ही खुद को कंट्रोल नहीं कर पाई ये एक्ट्रेस, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे बेकाबू

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp