Ramlala Darshan Scheme Update Ramlala Darshan yojana Update

Ramlala Darshan Scheme : श्रवण कुमार से कम नहीं हैं विष्णुदेव साय, अब भांचा राम के गांव पहुंच रहे छत्तीसगढ़िया, रामलला दर्शन योजना को लेकर दिख रहा उत्साह

श्रवण कुमार से कम नहीं हैं विष्णुदेव साय, अब भांचा राम के गांव पहुंच रहे छत्तीसगढ़िया, Ramlala Darshan Scheme Update Ramlala Darshan yojana Update

Edited By :  
Modified Date: September 17, 2024 / 04:21 PM IST
,
Published Date: September 17, 2024 4:21 pm IST

रायपुरः Ramlala Darshan Scheme Update उम्र के एक पड़ाव के बाद यानी की वरिष्ठ नागरिक होने के बाद हर व्यक्ति की दिल और मन से इच्छा होती है कि वह देव दर्शन के लिए तीर्थ यात्रा पर निकले। मध्यमवर्गीय और अधिक आय वाले व्यक्ति इसे आसानी से पूरा कर सकते हैं, लेकिन गरीब परिवार धन के अभाव में इससे वंचित रह जाते हैं। खासकर ऐसे समय में जब अयोध्या में छत्तीसगढ़ के भांचा राम का नया मंदिर बना हो। अपने भांचा राम के नए घर में विराजमान होने के बाद अधिकांश लोगों की इच्छा थी कि वे उनके द्वार तक पहुंचे और दर्शन लाभ लें। छत्तीसगढ़िया लोगों कि इस सपने प्रदेश की हितकारी विष्णुदेव साय सरकार को साकार किया है। साय सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को अध्योध्या ले जाने के लिए रामलला दर्शन योजना शुरू की है।

लेकर गांव-गांव में उत्साह का माहौल

Read More : Jio 3,599 Annual Recharge Plan is Free: Jio फ्री में दे रहा 3599 रुपए का एक साला वाला प्लान! जानिए कैसे ले सकेंगे Special Offer का फायदा

क्या है रामलला दर्शन योजना

Ramlala Darshan Scheme Update : 22 जनवरी 2024 से छत्तीसगढ़ में शुरू हुए रामलला दर्शन योजना के तहत साय सरकार सरकार राम की नगरी अयोध्या जाने वाले यात्रियों को मुफ्त यात्रा कराती है। सरकार ने हर साल 20 हजार लोगों को यात्रा कराने का लक्ष्य रखा है। इस यात्रा को करने वाले लोग जिनकी उम्र की‌ समय सीमा 18 वर्ष से 75 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही 55 वर्ष के ऊपर के लोगों को इस योजना में पहली प्राथमिकता दी‌ जाती है। यात्रा के लिए हितग्राहियों के चुनाव और अन्य कार्य संपादन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय योजना के लिए इच्छुक आवेदकों की सूची कलेक्टर को देंते है, जिसके बाद सुपात्र हितग्राहियों का चयन किया जाता है।

Read More : Mahila Arakshak ka Video Viral: महिला आरक्षक का वीडियो वायरल, थाने के अंदर ही कर रही थी ये गंदा काम, देखें वीडियो 

श्री रामलला दर्शन योजना

नहीं रहती है रहने खाने की टेंशन

हमने बनाया है… हम ही संवारेंगे के ध्येय वाक्य के साथ छत्तीसगढ़िया लोगों के हित में लगातार काम कर रही छत्तीसगढ़ सरकार भांचा राम के दर्शन के लिए अलग से ट्रेन की व्यवस्था की है। इसे आस्था स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया है। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहते हैं। बात केवल लाने और ले जाने की नहीं हैं, छत्तीसगढ़ सरकार वहां पहुंचने पर रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था कर रही है। लोगों की सुविधाओं को प्राथमिकता में रखने वाली साय सरकार वहां भांचा राम के ननिहाल से जाने वाले लोगों कोई तकलीफ नहीं होने दे रही है।

Read More : Korba Murder News: बीवी पर तीर से हमला कर उतारा मौत के घाट, खुद भी फांसी लगाकर दे दी जान, पुलिस ने बरामद की दोनों लाशें..

श्री रामलला दर्शन योजना

तीर्थ यात्रियों ने खुद बताया अनुभव

रामलला दर्शन योजना शुरू होने से भगवान राम के ननिहाल में एक अलग उत्साह देखा जा रहा है। लोग इस योजना के जरिए अयोध्या जाने के लिए स्वतः ही आगे आ रहे हैं। भांचा राम के दर्शन कर अयोध्या से वापस आने वाले यात्रियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय श्रवण कुमार से कम नहीं हैं। तिल्दा-नेवरा से भगवान रामलला के दर्शन करने अपनी पत्नी देवकी वर्मा के साथ अयोध्या गए तुलसी राम वर्मा ने सीएम साय की तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने व्यवस्था की जमकर तारीफ भी की। महासमुंद जिले के ग्राम खैरझिटी निवासी विष्णु सिन्हा भी प्रभु श्री राम के दर्शन कर आनंदित है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था, साफ सुथरा ट्रेन, नाश्ता भोजन की भी उत्तम व्यस्था की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp