Ramesh Sinha will be the new Chief Justice of Chhattisgarh High Court : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की सिफारिश की है। अभी देखा जाए तो हाईकोर्ट में वर्तमान चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी है जो अगले महीने सेवानिवृत्त होंगे।
बता दूं कि एक वर्ष पहले राज्यपाल अनुसूईया उइके ने न्यायमूर्ति अरूप गोस्वामी को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई थी। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित हुआ था। न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने अंग्रेजी में पद की शपथ ली। इसके साथ ही असम में जन्मे अरूप कुमार गोस्वामी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 14वें चीफ जस्टिस बन गए। तो वहीं अब जस्टिस रमेश कुमार सिन्हो नए चीफ जस्टिस होंगे।