रायपुर: ‘Raman Singh’s political future खैरागढ़ में प्रचंड मतों से जीत दर्ज करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार देर रात खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने का ऐलान कर दिया था। सीएम भूपेश बघेल ने यह घोषणा कांग्रेस उम्मीदवार के जीत दर्ज करने के महज 3 घंटे बाद कर दिया था। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़ को जिला बनाने को लेकर बड़ी बात कही है।
‘Raman Singh’s political future सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम रिकॉर्ड मतों से जीते हैं, जिसके बाद 3 घंटे में ही हमने जिला बनाने की घोषणा कर दी। इस जीत के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगी है। मैं खैरागढ़ की जनता को फिर से धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि जिला बनाना भी जीत का एक कारण हो सकता है, लेकिन सब कुछ वही नहीं है। यदि जिला बनाने से ही चुनाव जीतते, तो रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में 9 जिला बनाएं, लेकिन केवल मुंगेली में ही जीत दर्ज कर पाए।
Read More: खरगोन दंगे: कर्फ्यू ने टाली शादी, अब निकला दूल्हा डर-डरकर, कहीं फिर न बरसने लगें पत्थर
वहीं, रमन सिंह के अलार्मिंग वाले बयान पर कहा कि खैरागढ़ को रमन सिंह ने मातृभूमि कहा था, वहां वो बुरी तरह से पराजित हो गए। रमन सिंह का राजनीतिक भविष्य अंधकार में दिखाई देता है। हम अच्छा काम कर रहे है, इसलिए हमें बहुत से पुरस्कार मिल रहे हैं।