'Raman Singh's political future is visible in the dark' says CM Baghel

‘अंधकार में दिखाई देता है रमन सिंह का राजनीतिक भविष्य’, अलार्मिंग वाले बयान सीएम भूपेश बघेल का करारा जवाब

'अंधकार में दिखाई देता है रमन सिंह का राजनीतिक भविष्य'! 'Raman Singh's political future is visible in the dark' says CM Bhupesh Baghel

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: April 17, 2022 12:44 pm IST

रायपुर: ‘Raman Singh’s political future  खैरागढ़ में प्रचंड मतों से जीत दर्ज करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार देर रात खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने का ऐलान कर दिया था। सीएम भूपेश बघेल ने यह घोषणा कांग्रेस उम्मीदवार के जीत दर्ज करने के महज 3 घंटे बाद कर दिया था। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़ को जिला बनाने को लेकर बड़ी बात कही है।

Read More: ग्राहक का मोबाइल नंबर ब्लॉक करना टेलीकॉम कंपनी को पड़ा भारी, देना होगा भारी भरकम जुर्माना, जानिए क्या है माजरा?

‘Raman Singh’s political future  सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम रिकॉर्ड मतों से जीते हैं, जिसके बाद 3 घंटे में ही हमने जिला बनाने की घोषणा कर दी। इस जीत के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगी है। मैं खैरागढ़ की जनता को फिर से धन्यवाद देता हूं।

Read More: रेलवे में निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास युवा 25 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, 7th CPC के अनुसार होगी सैलरी

उन्होंने आगे कहा कि जिला बनाना भी जीत का एक कारण हो सकता है, लेकिन सब कुछ वही नहीं है। यदि जिला बनाने से ही चुनाव जीतते, तो रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में 9 जिला बनाएं, लेकिन केवल मुंगेली में ही जीत दर्ज कर पाए।

Read More: खरगोन दंगे: कर्फ्यू ने टाली शादी, अब निकला दूल्हा डर-डरकर, कहीं फिर न बरसने लगें पत्थर 

वहीं, रमन सिंह के अलार्मिंग वाले बयान पर कहा कि खैरागढ़ को रमन सिंह ने मातृभूमि कहा था, वहां वो बुरी तरह से पराजित हो गए। रमन सिंह का राजनीतिक भविष्य अंधकार में दिखाई देता है। हम अच्छा काम कर रहे है, इसलिए हमें बहुत से पुरस्कार मिल रहे हैं।

Read More: ‘घर पर गोमूत्र छिड़क देने से दूर होते हैं वास्तु दोष और भूत-प्रेत बाधा’ इस राज्य के पशुधन मंत्री का अनोखा ज्ञान

 
Flowers