रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना, ‘माताएं बहनें पूछ रही..शराब भी नशा है उसके विरुद्ध युद्ध कब होगा? | Raman Singh tweeted and targeted the government, 'Mothers and sisters are asking..

रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना, ‘माताएं बहनें पूछ रही..शराब भी नशा है उसके विरुद्ध युद्ध कब होगा?

रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना, ‘माताएं बहनें पूछ रही..शराब भी नशा है उसके विरुद्ध युद्ध कब शुरू होगा?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: October 22, 2021 7:43 pm IST

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट पर पलटवार किया है, “नशे के विरुद्ध युद्ध“ वाले ट्वीट पर पलटवार करते हुए रमन सिंह ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ की माताएं बहनें पूछ रही हैं शराब भी नशा है उसके विरुद्ध युद्ध कब शुरू होगा? पौने 3 साल से कांग्रेस सरकार उसे शुद्ध मानकर की बैठी है फिर शराबबंदी कभी होगी या नहीं?

ये भी पढ़ेंः पेटीएम को 16,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली

बता दें कि नशा के विरुद्ध युद्ध को लेकर सीएम ने ट्वीट किया था जिसमें आज पुलिस अधीक्षकों और पुलिस महानिरीक्षकों की कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि कि प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित हों, नशे के कारोबार को पनपने न दिया जाए। गाँजे की एक भी पत्ती/ अन्य नशीले पदार्थ दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में न आने पाए।

ये भी पढ़ेंः आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 478 नए मामले, छह की मौत

 
Flowers