Raman Singh Statement on Congress shifts Haryana MLAs to CG

क्या होगा कांग्रेस पार्टी का? आपस में ही विश्वास समाप्त हो गया है, हरियाणा के विधायकों को छत्तीसगढ़ लाने पर बोले रमन सिंह

क्या होगा कांग्रेस पार्टी का? आपस में ही विश्वास समाप्त हो गया है! Raman Singh Statement on Congress shifts Haryana MLAs to CG

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : June 2, 2022/5:22 pm IST

बिलासपुर: Congress shifts MLA राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को वोटिंग होनी है, लेकिन इससे पहले हरियाणा से विधायकों के खरीद फरोख्त की खबरें सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से ये सूचना मिल रही है कि कांग्रेस पार्टी का हॉर्स ट्रेडिंग का डर सता रहा है, जिसके चलते वो अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर रहे हैे। बताया जा रहा है कि आज देर शाम तक हरियाणा के विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट किया जा सकता है। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: Samrat Prithviraj : बेड़ियों में जकड़े अक्षय कुमार, हाथ में बंधी ढीली रस्सी को देखकर घूमा यूजर्स का दिमाग, बोले- कलाई दुख रही होगी… इतना टाइट कौन बांधता है भाई…? 

Congress shifts MLA पूर्व सीएम रमन सिंह ने हरियाणा से कांग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ लाने की बात को लेकर कहा है कि कांग्रेस के अंदर विश्वसनीयता इतनी समाप्त होते जा रही है कि हरियाणा के अपने ही लोग डर के भाग रहे हैं। सवाल इस बात का है कि वहां के लोग अपनी पार्टी से ही अपने को असुरक्षित महसूस क्यों कर रहे हैं? समझा जा सकता है ऐसे में क्या होगा कांग्रेस पार्टी का विश्वास आपस में ही समाप्त हो गया है। एक दूसरे के प्रति अविश्वास करते हैं। कांग्रेस के अंदर संगठन में जो सबसे खराब स्थिति आई है। वह अविश्वास के कारण है।

Read More: मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री होगी अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान 

वहीं, दूसरी ओर सूत्रों के हवाले इस बात की जानकारी मिल रही है कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ दिल्ली में डटे हुए हैं। कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ को सामन्वय के निर्देश दिए हैं। हरियाणा कांग्रेस के विधायकों के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार से कोआर्डिनेशन के निर्देश दिए गए हैं।

Read More: ‘देश के तीन टुकड़ों में टूटने की धमकी’, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने दी इमरान खान को चेतावनी