जगदलपुर: बस्तर में भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आज समापन हुआ। चिंतन शिविर में 3 दिनों तक संगठन की मजबूती सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं, अब भाजपा के चिंतन शिविर के दौरान भाजपा नेताओं के डांस को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। सत्ता पक्ष के नेता लगातार चिंतन शिविर में भाजपा नेताओं के डांस को लेकर कटाक्ष कर रहे हैं।
चिंतन शिविर के दौरान भाजपा नेतओं के डांस को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह 15 साल तक लोगों को नचाते रहे और अब भाजपा नेता आदिवासी धुन में नाच रहे हैं। मुझे प्रसन्नता है भाजपा अब राज्य की संस्कृति को पहचान रही है।
वहीं, भाजपा नेताओं के डांस को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि BJP नेताओं ने बस्तर का ढोल नहीं बजाया, इससे बस्तर के लोगों का अपमान हुआ है। बस्तर के आदिवासी आलीशान होटल में नहीं नाचते, आदिवासी मेला-मड़ाई और स्वागत में नाचते हैं।