Reported By: Akash Rao
, Modified Date: July 4, 2024 / 07:01 PM IST, Published Date : July 4, 2024/5:41 pm ISTदुर्गः Tamradhwaj Sahu vs Rikesh Sen छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में स्थित एक बंगले को लेकर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन के बीच विवाद शुरू हो गया है। ताम्रध्वज साहू ने आरोप लगाया है कि वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन के सैकड़ों समर्थक सेक्टर-9 स्थित उनके बंगले में घुस गए। इतना ही नहीं वह विधायक निवास का बोर्ड लगाकर पूजा-पाठ भी कर लिया। मामले में पूर्व गृहमंत्री ने बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज और दुर्ग एसपी से फोन पर बात की है। इस घटना के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भिलाई और दुर्ग सहित प्रदेश के कांग्रेस नेता इस मामले को लेकर भाजपा विधायक को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
Tamradhwaj Sahu vs Rikesh Sen मिली जानकारी के अनुसार भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-9 सड़क नंबर-12 पर बंगला नंबर-3 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू को आबंटित किया गया था। खुद ताम्रध्वज साहू ने दावा किया है कि बंगला बीएसपी ने उन्हें सांसद रहने के दौरान दिया था। मंत्री रहने के दौरान भी यह बंगला उनके ही नाम पर था और यह निरंतर जारी है। वह इसका किराया भी भिलाई स्टील प्लांट को अदा करते रहे हैं। बुधवार को रिकेश सेन के समर्थक वहां पहुंचे और पूजा पाठ करा लिया। इतना ही नहीं विधायक निवास का बोर्ड भी लगवा दिया। गुरुवार को सुबह तक ये बोर्ड हटा लिया गया था, लेकिन दोपहर उसे फिर से लगा दिया गया। हालांकि रिकेश सेन ने आपसी सहमति से इस मामले को सुलझाने की बात कही है।
इस पूरे मामले को अनुचित करार देते हुए पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि उनका बंगला भिलाई स्टील प्लांट रिहायशी इलाकों में है। उनके नाम पर दिया गया है। बिना नोटिस के किसी अन्य को उस बंगले को देना अनुचित है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग उनके बंगले का ताला तोड़कर और नेम प्लेट बदलकर उन्हें बदनाम करने के साजिश कर रही है। भीतर प्रवेश करने वालों ने कोई अनुचित सामान रखकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास भी किया होगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम सीएम तक इसकी शिकायत करेंगे।
Read More : Hemant Soren sworn: हेमंत सोरेन फिर बने झारखंड के मुख्यमंत्री, राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ
इस मामले में कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमेन सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि भाजपा के नए-नए विधायकों को राजनीतिक सुचिता का ख्याल रखना चाहिए। नए विधायकों में सत्ता की गर्मी देखने को मिल रही है। भिलाई का उदाहरण लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ताम्रध्वज साहू पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद रह चुके हैं। उनके बंगले पर जिस तरह से पहली बार के विधायक रिकेश सेन ने कब्जा करने की कोशिश की है वो गलत है। कांग्रेस सरकार में भी भाजपा के कई नेताओं को बंगलों का अलाटमेंट जारी रखा गया था। रिकेश सेन की हरकत पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को संज्ञान लेना चाहिए।
CG News: दस लाख दो वरना पूरे परिवार को खत्म…
2 hours agoबीच बाजार लाखों की लूट, हाथ से बैग छीनकर फरार…
3 hours ago