Waterlogged roads due to heavy rain

Dongargarh News: तेज बारिश की वजह से जलमग्न हुई सड़कें, जलाशय भी हुए लबालब, अब तक हो चुकी है 632.0 मिमी तक बारिश

Dongargarh News: तेज बारिश की वजह से जलमग्न हुई सड़कें, जलाशय भी हुए लबालब, अब तक हो चुकी है 632.0 मिमी तक बारिश Waterlogged roads due to heavy rain

Edited By :   Modified Date:  July 26, 2023 / 12:48 PM IST, Published Date : July 26, 2023/12:40 pm IST

डोंगरगढ़: Waterlogged roads due to heavy rain डोंगरगढ़ तथा लाल बहादुर नगर में हुई अधिक बारिश – राजनांदगांव जिले में रिकॉर्ड बारिश हो चुकी है। जिले के डोंगरगढ़ तथा लाल बहादुर नगर में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। यहां पर अधिक बारिश होने से नदी नालों का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है। आषाढ़ के बाद सावन के महीने में मानसून की सक्रियता बढ़ जाने से कभी तेज, तो कभी रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

Dongargarh News: शादी का झांसा देकर 5 साल तक युवति से करता रहा दुष्कर्म, युवती को दी आत्महत्या करने की धमकी

Waterlogged roads due to heavy rain प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले में अब तक 3059.2 मिमी बारिश हो चुकी है। डोंगरगढ़ में सर्वाधिक 632.0 मिमी बारिश हुई है,हालांकि डोंगरगढ़ में दो दिनों से बारिश थमी हुई है,लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है,जिससे अभी भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। डोंगरगढ़ क्षेत्र में स्थित कई जलाशय लबालब भरे हुए हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें