Navratri In Dongargarh

Navratri In Dongargarh: नवरात्रि को लेकर बम्लेश्वरी मंदिर में तैयारियां शुरु, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, 1200 से अधिक जवान रहेंगे तैनाती

Navratri In Dongargarh: नवरात्रि को लेकर बम्लेश्वरी मंदिर में तैयारियां शुरु, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, 1200 से अधिक जवान रहेंगे तैनाती

Edited By :   |  

Reported By: Dheeraj Sharma

Modified Date: March 20, 2025 / 07:12 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 7:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मां बम्लेश्वरी मंदिर में नवरात्रि पर्व की तैयारी के संबंध में जिला प्रशासन ने ली बैठक।
  • कलेक्टर ने दिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
  • बैठक में कलेक्टर, एस पी सहित मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ट्रस्टी के साथ-साथ ही प्रशासनिक विभागों के अधिकारी रहे मौजूद।

डोंगरगढ़। Navratri In Dongargarh: 30 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र पर्व पर डोंगरगढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा तथा मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले मेले की तैयारी के संबंध में जिला प्रशासन ने  बैठक। कलेक्टर ने दिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वर्ष में दो बार आने वाले नवरात्र पर्व पर राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर में मेले का आयोजन मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में किया जाता है। जहां देश के कोने-कोने से माता के भक्त माता के दर्शन लाभ लेने माता के दरबार पहुंचते हैं। जिसके मद्दे नजर आज मां बमलेश्वरी मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी नवरात्र पर्व के आयोजन को लेकर चर्चा की गई।

Read More: Faqir Muhammad Khan Suicide: पूर्व विधायक ने किया सुसाइड, खुद को मार ली गोली.. CM समेत दिग्गज नेताओं ने जताया दुःख

कलेक्टर ने मीडिया से की चर्चा

वहीं इस बैठक में जिले के कलेक्टर, एस पी सहित मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ट्रस्टी के साथ-साथ ही प्रशासनिक विभागों के अधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में नवरात्र पर्व के दौरान माता के भक्तों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर सुझाव दिया गया, जिससे कि भक्तों को सुगमता से माता के दर्शन लाभ मिल सके। मीडिया से चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि, प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट दोनों के द्वारा नवरात्र के दौरान यह प्रयास किया जाता है कि, माता के दरबार में पहुंचने वाले भक्तों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके जिससे कि एक अच्छी याद वे अपने साथ ले कर जाए ।

ड्रोन से होगी मॉनिटरिंग

एस पी ने बताया कि, आगामी नवरात्र पर्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 1200 से अधिक जवानों की तैनाती की जाएगी जिसमें सेंट्रल फोर्स के साथ-साथ ही ड्रोन से भी मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं एसपी ने आम जनता से ये अपील की है कि नवरात्र पर्व के दौरान किसी भी तरह के भ्रामक जानकारी को सोशल मीडिया में न फैलाए अन्यथा इस पर कार्रवाई की जाएगी।

Read More: Anupama 20 March 2025 Written Update: घर छोड़कर जाएंगे प्रेम और राही, तो अनुपमा पर लगेगा परिवार को अलग करने का आरोप, देखें लेटेस्ट अपडेट

लोगों से की अपील

Navratri In Dongargarh: दरअसल, पिछले नवरात्र पर्व के दौरान सोशल मीडिया में ऐसे कई वीडियो वायरल हुए थे जिसमें मंदिर के संबंध में कई तरह की भ्रामक जानकारियां प्रसारित की गई थी। इसके बाद अब पूरे मामले को लेकर बैठक में कई नागरिकों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का इस और ध्यान आकर्षित कराया है और पुलिस ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है।

 

नवरात्रि को लेकर जिला अधिकारी की बैठक में क्या चर्चा की गई?

नवरात्रि को लेकर जिला अधिकारी की बैठक में भक्तों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने, सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने और सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक जानकारी पर नियंत्रण रखने पर चर्चा की गई।

नवरात्रि पर्व के दौरान डोंगरगढ़ में कितने पुलिस जवान तैनात होंगे?

नवरात्रि पर्व के दौरान डोंगरगढ़ में 1200 से अधिक जवान तैनात होंगे, जिसमें सेंट्रल फोर्स के साथ ड्रोन से भी मॉनिटरिंग की जाएगी।

नवरात्रि पर्व में भक्तों को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?

नवरात्रि पर्व के दौरान भक्तों को मंदिर परिसर में बेहतर सुविधाएं जैसे ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था, और सुगम दर्शन की सुविधाएं दी जाएंगी।

नवरात्रि के दौरान डोंगरगढ़ में कितने लोग आते हैं?

नवरात्रि के दौरान देशभर से बड़ी संख्या में भक्त डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचते हैं, जहां वे माता के दर्शन करते हैं और पर्व का आशीर्वाद लेते हैं।
 
Flowers