Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के इस शहर का रहने वाला है इंडियन एयरलाइंस के विमान को उड़ाने की धमकी देने वाला नाबालिग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के इस शहर का रहने वाला है इंडियन एयरलाइंस के विमान को उड़ाने की धमकी देने वाला नाबालिग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 11:58 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 11:58 PM IST

राजनांदगांव। Rajnandgaon News: बीते दिनों सोशल मीडिया पर इंडियन एयरलाइंस के विमान को उड़ाने की धमकी की खबर से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया था। जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने आज मामले का खुलासा करते हुआ बताया कि, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का एक नाबालिग लड़का, जो एक कारोबारी का पुत्र है। सोशल मीडिया पर इंडियन एयरलाइंस के विमान को उड़ाने की धमकी देने के मामले में आरोपी पाया गया है। जिसके बाद मुंबई पुलिस की विशेष 5 सदस्यीय टीम ने राजनांदगांव पहुंचकर 17 साल के नाबालिग समेत 4 नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Read More: Baba Siddique Murder Case: पुणे में रची गई थी बाबा सिद्दीकी के क़त्ल की ‘खूनी साजिश’.. पहचान के लिए दी गई थी तस्वीर, अब खुल रहा हर राज

Rajnandgaon News: दरअसल, फ्लाइट नंबर AI 119 मुंबई से न्यूयार्क जाने वाली फ्लाइट में बम होने का ट्वीट करने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट में लैंडिंग करानी पड़ी थी। इसके बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने विशेष जांच टीम गठित की, जिसकी कमांड 2015 बैच के IPS मुंबई पुलिस के DCP मुंबई एयरपोर्ट मनीष कलवानिया कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में नाबालिग आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp