डोंगरगढ़। ट्रेनों की लेट लतीफी के चलते रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है। गर्मी के मौसम में ट्रेनों की सुस्त रफ्तार से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही मंजर निकल कर सामने आया है राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से। बता दें कि धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध डोंगरगढ़ शहर जहां विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी का मंदिर स्थित है। इसके साथ ही जैन और बौद्ध धर्म के विख्यात तीर्थ स्थल चंद्र गिरी और प्रज्ञा गिरी भी है।
यहां देश के कोने कोने से पर्यटक आते हैं और ट्रेनों के लेट लतीफी से परेशान हैं। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों ने अपनी परेशानियों को मीडिया के सामने रखी है। इस संबन्ध में डोंगरगढ रेल्वे स्टेशन मैनेजर ने बताया कि रेल्वे के कार्य के चलते ट्रेन लेट चल रही है, जिसे कुछ दिनों में ठीक कर लिया जाएगा ऐसी संभावना है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें