CG News: बिरनपुर मामले में भड़काऊ मैसेज भेजने वालों पर सख्त कार्रवाई, पुलिस ने 9 लोगों को भेजा नोटिस

CG News: बिरनपुर मामले में भड़काऊ मैसेज भेजने वालों पर सख्त कार्रवाई, पुलिस ने 9 लोगों को भेजा नोटिस

  •  
  • Publish Date - April 18, 2023 / 12:13 PM IST,
    Updated On - April 18, 2023 / 01:12 PM IST

राजनांदगांव। Bemetara Case Latgest Update : सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर बिना सत्यता जाने मैसेज फॉरवर्ड कर धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने कि शिकायत के मामले में कार्रवाई करते हुए राजनांदगांव पुलिस ने ग्रुप एडमिन सहित 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है ।

राजनांदगांव के पड़ोसी जिले बेमेतरा के बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा के बाद राजनांदगांव पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर कड़ी नजर रखनी शुरू की और एक संदेश के माध्यम से किसी भी तरह का तथ्य हीन खबरों को फॉरवर्ड नहीं करने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद राजनांदगांव के कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वाले मैसेज डाले गए। जिसकी शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए ग्रुप एडमिन सहित 9 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

Read More : सड़क किनारे मिली BJP नेता की लाश, पत्नी-बेटी समेत पूरा परिवार पुलिस हिरासत में… हुआ बड़ा खुलासा

राजनांदगांव नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भ्रामक संदेश डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिसमें ग्रुप एडमिन साहित 9 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर लोगों को इस तरह के धार्मिक, सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले मैसेज डालने से बचना चाहिए।

Bemetara Case Latgest Update : धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने संबंधी पोस्ट करने की शिकायत के मामले में पुलिस ने संबधित व्हाट्सप ग्रुप के सदस्य धीरज पटेल एवं ग्रुप एडमिनों सहित कुल 09 लोगों को पोस्ट के संबध में 02 दिवस के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद संबंधितों ने अपनी पोस्ट से किसी धर्म या धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुंचने पर इसके लिए सार्वजनकि रूप से माफी मांगी गई है। वहीं पुलिस के द्वारा उन्हें समझाइश देते हुए सोशल मीडिया में इस तरह की पोष्ट दोबारा न हो इसके लिए पूरी तरह से सावधान रहने कहा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें