Reported By: Dheeraj Sharma
, Modified Date: April 18, 2024 / 02:27 PM IST, Published Date : April 18, 2024/2:25 pm ISTडोंगरगढ़। Maa Bamleshwari Mandir: नवरात्र पर्व के अंतिम दिन नवमी पर विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में ज्योति कलशों का विसर्जन किया गया। देर रात हुए इस ज्योति कलश विसर्जन को देखने छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचे थे। नौ दिन तक चले नवरात्र पर्व पर मां बम्लेश्वरी मंदिर में लोगों के आस्था की ज्योत प्रज्वलित की गई थी। ऊपर स्थित मां बम्लेश्वरी में विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर सुबह चार बजे ज्योति कलशों का विसर्जन किया गया।
Maa Bamleshwari Mandir: वहीं देर रात नीचे स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में पंडितों तथा मंदिर के बेगा द्वारा मां बम्लेश्वरी तथा भैरो जी पूजा पाठ की गई। तत्पश्चात महिलाएं ने अपने सिर पर ज्योति कलशों को रखकर पटरी पार शहर के ऐतिहासिक प्राचीन महावीर मंदिर तालाब पहुंची,जहां ज्योति कलशों का विसर्जन किया गया। इस दौरान रेल्वे द्वारा भी इस रूट पर आधे घंटे तक रेलवे का परिचालन रोका गया था। ज्योति कलश विसर्जन के साथ ही इस चैत्र नवरात्र पर्व की समाप्ति हुई।