Rajnandgaon BJP President: कोमल सिंह बने राजनांदगांव BJP के अध्यक्ष.. इस नेता को मिली जिला महामंत्री की कमान, ऐलान के बाद जश्न का माहौल..

संजय श्रीवास्तव ने देरी के कारणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कभी-कभी कई नामों पर विचार करना पड़ता है, जिससे निर्णय में समय लगता है। हालांकि, पार्टी ने यह सुनिश्चित किया है कि हर नियुक्ति योग्य और संगठन के हित में हो।

Rajnandgaon BJP President: कोमल सिंह बने राजनांदगांव BJP के अध्यक्ष.. इस नेता को मिली जिला महामंत्री की कमान, ऐलान के बाद जश्न का माहौल..

Komal Singh Rajput became the President of Rajnandgaon BJP | Image- IBC24 News File


Reported By: Alok Sharma,
Modified Date: January 11, 2025 / 08:09 pm IST
Published Date: January 11, 2025 8:08 pm IST

Komal Singh Rajput became the President of Rajnandgaon BJP : राजनांदगांव: जिला भाजपा संगठन को लंबे समय के इंतजार के बाद नया अध्यक्ष मिल गया है। इसके साथ ही पार्टी ने जिला महामंत्री की भी नियुक्ति कर दी है। जैसे ही जिला अध्यक्ष की घोषणा हुई, कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। जगह-जगह खुशियां मनाई गईं और जमकर पटाखे फोड़े गए।

Read More: CG Congress Letter Released: हर कांग्रेस पार्षद देंगे अपने 5 महीने की सैलरी.. PCC ने जारी किया लेटर, इस कमेटी में करना होगा जमा, पढ़ें पत्र

जिला भाजपा अध्यक्ष की घोषणा के लिए राजनांदगांव पहुंचे भाजपा संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने कोमल सिंह राजपूत को अध्यक्ष और सौरभ कोठारी को जिला महामंत्री नियुक्त करने की जानकारी दी। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पाकर नवनियुक्त अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने इसे अपने लिए सौभाग्य का दिन बताया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर इस जिम्मेदारी को पाना उनके लिए विशेष महत्व रखता है।

 ⁠

Komal Singh Rajput became the President of Rajnandgaon BJP : दूसरी ओर, नए जिला महामंत्री सौरभ कोठारी ने संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ऊर्जा और अनुभव के साथ निभाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में विजय हासिल करने के लिए टीम के साथ मिलकर पूरी मेहनत करेंगे।

संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी के संगठन पर्व के अंतर्गत अब तक 34 जिलों में अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके थे। राजनांदगांव जिले के अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ यह संख्या 35 हो गई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कवर्धा (कबीरधाम) जिले के अध्यक्ष की घोषणा एक-दो दिन में कर दी जाएगी।

Komal Singh Rajput became the President of Rajnandgaon BJP : संजय श्रीवास्तव ने देरी के कारणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कभी-कभी कई नामों पर विचार करना पड़ता है, जिससे निर्णय में समय लगता है। हालांकि, पार्टी ने यह सुनिश्चित किया है कि हर नियुक्ति योग्य और संगठन के हित में हो। इस घोषणा के बाद जिला भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक दोनों ही उत्साहित नजर आ रहे हैं। सभी ने नए नेतृत्व के साथ संगठन को और मजबूत करने का भरोसा जताया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown