Publish Date - January 17, 2025 / 10:25 AM IST,
Updated On - January 17, 2025 / 10:34 AM IST
राजनांदगांव: Hidden Camera in Medical College Girls Toilet यहां के मेडिकल कॉलेज से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स वॉशरुम में हिडन कैमरा मिलने के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में कार्यरत सफाईकर्मी ने ये कैमरा लगाया था। मामला सामने आने के बाद फिलहाल सफाईकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Hidden Camera in Medical College Girls Toilet मिली जानकारी के अनुसार मामला राजनांदगांव के लालबाग थाना क्षेत्र का है, जहां के मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स वॉशरुम से खुफिया कैमरा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब छात्राओं ने वॉशरुम का उपयोग किया तो अचानक उनकी नजर कैमरे पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को इस बात की जानकारी दी।
गर्ल्स वॉशरुम में कैमरा मिलने की खबर पूरे कॉलेज में आग की तरह फैल गई। मामले में हड़कंप मचते देख प्रबंधन ने आनन फानन में लाल बाग थाने में सूचना दी और आरोपी सफाईकर्मी के खिलाफ FIR दर्ज कराया। फिलहाल आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
"राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स वॉशरूम में हिडन कैमरा कैसे मिला?"
गर्ल्स वॉशरूम में हिडन कैमरा तब मिला जब छात्राओं ने वॉशरूम का उपयोग करते समय उसे देखा। उन्होंने तुरंत प्रबंधन को इसकी सूचना दी।
"इस घटना में किस पर आरोप लगा है?"
घटना में मेडिकल कॉलेज के एक सफाईकर्मी पर हिडन कैमरा लगाने का आरोप है। उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
"क्या आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है?"
फिलहाल आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और उसकी गिरफ्तारी के बाद और खुलासे हो सकते हैं।
"गर्ल्स वॉशरूम में हिडन कैमरा मिलने के बाद प्रबंधन ने क्या कदम उठाए?"
घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत लालबाग थाने में सूचना दी और कानूनी कार्रवाई के लिए FIR दर्ज कराई।
"इस तरह के मामलों से बचने के लिए मेडिकल कॉलेज क्या कर सकता है?"
मेडिकल कॉलेज को वॉशरूम और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरों की सही जगहों पर स्थापना, और कर्मचारियों के पृष्ठभूमि की जांच जैसे कदम उठाने चाहिए।