Dongargarh Navratri Special Train Information || डोंगरगढ़ तक स्पेशल ट्रेन

Dongargarh Navratri Special Train: रेलवे ने ली श्रद्धालुओं की सुध.. नवरात्रि पर 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज, 2 लोकल ट्रेनों का विस्तार भी

इस साल चैत्र नवरात्रि के दिन कलश स्थापना के लिए 2 शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं। एक मुहूर्त सुबह में और दूसरा मुहूर्त दोपहर में है। सुबह में कलश स्थापना का मुहूर्त 6 बजकर 13 मिनट से सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक है।

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 10:40 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 10:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1️⃣ डोंगरगढ़ में नवरात्रि पर 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव।
  • 2️⃣ 30 मार्च से 6 अप्रैल तक रेलवे की विशेष व्यवस्था।
  • 3️⃣ घटस्थापना मुहूर्त सुबह 6:13-10:22 और दोपहर 12:01-12:50।

Dongargarh Navratri Special Train Information: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े देवी स्थलों में शुमार डोंगरगढ़ में चैत्र नवरात्री की तैयारियां पूरे जोर शोर से जारी है। चैत्र नवरात्र में माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर माँ बम्लेश्वरी ट्रस्ट के द्वारा भी व्यापक तैयारियां की जा रही है। अगर बात डोंगरगढ़ तक पहुंच और आवागमन की करें तो रेलवे ने श्रद्धालुओं को इस नवरात्री सुविधाएँ देने का फैसला किया है।

Read More: Korba Road Accident News: सड़क पार कर रहे सिक्योरिटी गार्ड को ट्रेलर ने कुचला.. कोरबा-चांपा रोड में सामने आया दर्दनाक हादसा

जानकारी के मुताबिक़ भारतीय रेलवे के दपूमरे डिवीजन ने नवरात्री के दौरान डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज का फैसला किया है। इसके अलावा 2 लोकल ट्रेनों का विस्तार भी किया जाएगा। रेलवे की यह विशेष व्यवस्था 30 मार्च से 6 अप्रैल तक लगी रहेंगी। इसका सीधा फायदा बिलासपुर और नागपुर की तरफ से देवी दर्शन के लिए डोंगरगढ़ आने वाल श्रद्धालुओं को मिलेंगी।

30 मार्च को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत

गौरतलब है कि हमारे देश में बडे़ धूमधाम से नवरात्रि मनाया जाता है। भारत में साल में 4 बार नवरात्रि त्योहार मनाया जाता है। इस महीने 30 मार्च को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्र की काफी सारी मान्यताएं है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा का जन्म हुआ था और मां दुर्गा के कहने पर ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था इसलिए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिन्दू वर्ष शुरू होता है इसके अलावा कहा जाता है भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम का जन्‍म भी चैत्र नवरात्रि में ही हुआ था। इसलिए धार्मिक दृष्टि से भी चैत्र नवरात्र का बहुत महत्व है।

Dongargarh Navratri Special Train Information : नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि में माता का पाठ करने से देवी भगवती की खास कृपा होती है। मां दुर्गा को सुख, समृद्धि और धन की देवी माना जाता है. जो भक्त पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा करता है उसे माता का खास आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस साल चैत्र नवरात्रि पर काफी शुभ योग बन रहा है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चैत्र नवरात्रि का दिन काफी खास है। क्योंकि इस दिन एक ही राशि में पांच-पांच ग्रहों की युति हो रही है, जिससे कई महायोग भी बन रहे हैं।

हिंदू धर्म में नवरात्रि के दौरान साधना और उपासना करने के सर्वश्रेष्ठ बताया गया है। ऐसी मान्यता है की सामान्य दिनों में किसी भी साधना में सिद्धि हासिल करने के लिए कम से कम 40 दिनों की आवश्यकता होती है। वहीं, नवरात्रि में नौ दिन ही अनुष्ठान में सफलता हासिल करने के लिए पर्याप्त होते हैं। बता दें कि साल भर में चार मास चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ इन चार मासों में नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है।

नवरात्रि की तिथि

इस साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट से नवरात्रि प्रारंभ होगी। यह तिथि 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 30 मार्च दिन रविवार से हो रहा है।

Read Also: Liquer Buy one get one Free: एक बोतल दारू के साथ दूसरी फ्री!.. सड़क पर लग गई मदिरा प्रेमियों की भीड़, जानें क्या है ऑफर की वजह..

घटस्थापना का मुहूर्त

Dongargarh Navratri Special Train Information : इस साल चैत्र नवरात्रि के दिन कलश स्थापना के लिए 2 शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं। एक मुहूर्त सुबह में और दूसरा मुहूर्त दोपहर में है। सुबह में कलश स्थापना का मुहूर्त 6 बजकर 13 मिनट से सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक है। दोपहर में घटस्थापना का शुभ समय 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक है।

प्रश्न 1: डोंगरगढ़ में नवरात्रि के दौरान किन ट्रेनों का अस्थायी ठहराव होगा?

उत्तर: भारतीय रेलवे के दपूमरे डिवीजन ने 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन पर अस्थायी स्टॉपेज देने का फैसला किया है। इसके अलावा, 2 लोकल ट्रेनों का विस्तार भी किया जाएगा।

प्रश्न 2: यह विशेष ट्रेन सुविधा कब तक उपलब्ध रहेगी?

उत्तर: नवरात्रि के दौरान यह विशेष ट्रेन सुविधा 30 मार्च से 6 अप्रैल तक लागू रहेगी, जिससे देवी दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।

प्रश्न 3: चैत्र नवरात्रि 2025 में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है?

उत्तर: इस वर्ष घटस्थापना के लिए दो शुभ मुहूर्त हैं – सुबह: 6:13 AM से 10:22 AM तक दोपहर: 12:01 PM से 12:50 PM तक