CG Lightning Death: दर्दनाक हादसा… 4 स्कूली छात्रों समेत 8 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

CG Lightning Death: दर्दनाक हादसा... 4 स्कूली छात्रों समेत 8 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम 8 people died due to lightning

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 03:50 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 03:50 PM IST

CG Lightning Death: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में इन दिनों गरज-चमक कर खूब बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते किसानों के साथ-साथ नदी से सटे इलाके में रहने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों के मौत की खबर सामने आई है।

Read More: Dongargarh Mandir Prasad: अब छत्तीसगढ़ के इन मंदिरों में भी प्रसाद की गुणवत्ता की होगी जांच, खाद्य एवं औषधि विभाग ने जारी किया आदेश 

मिली जानकारी के मुताबिक, जोरातरई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 4 स्कूली छात्र भी शामिल बताए जा रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक रायपुर, दुर्ग और कांकेर संभाग में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।मौसम विभाग ने 23 सितंबर से फिर बस्तर संभाग के कई जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

Read More: Influencer Sugandh Sharma: उत्तर भारतीयों को लेकर ये क्या बोल गई इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर, रील पर मचा बवाल, फिल्मी सितारों ने भी खूब सुनाया 

मौसम विभाग के मुताबिक, समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका बीकानेर, गुना, मंडला, राजनांदगांव, गोपालपुर से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। 23 सितंबर को उत्तर-पश्चिम और पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके कारण बस्तर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp