CG Lightning Death: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में इन दिनों गरज-चमक कर खूब बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते किसानों के साथ-साथ नदी से सटे इलाके में रहने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों के मौत की खबर सामने आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जोरातरई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 4 स्कूली छात्र भी शामिल बताए जा रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक रायपुर, दुर्ग और कांकेर संभाग में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।मौसम विभाग ने 23 सितंबर से फिर बस्तर संभाग के कई जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका बीकानेर, गुना, मंडला, राजनांदगांव, गोपालपुर से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। 23 सितंबर को उत्तर-पश्चिम और पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके कारण बस्तर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है।
Follow us on your favorite platform: