Air India Bomb Threat: राजनांदगांव। न्यूयार्क की फ्लाइट को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। नाबालिग और उसके माता-पिता के खिलाफ धोखाधड़ी की कई शिकायत दर्ज होने की बात सामने आई है। बता दें कि राजनांदगांव और डोंगरगढ़ थाने में माता-पिता के खिलाफ कई शिकायत दर्ज है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नाबालिग के माता-पिता ने गांव के एक व्यापारी से 1 लाख 35 हजार रुपए लिए हैं। वहीं, अब पैसे वापस नहीं कर रहे हैं। पीड़ित व्यापारी ने डोंगरगढ़ थाने में इसकी शिकायत भी की है। इतना ही नहीं नाबालिग के पिता के खिलाफ 4 साल पहले अफवाह उड़ाने पर राजद्रोह का भी मामला दर्ज हुआ था।
दरअस, बीते सोमवार को मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI 657 में 135 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। धमकी की सूचना मिलने के बाद सभी को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। इसके बाद विमान को आइसोलेशन बे में रखा गया। जांच के बाद धमकी की फेक पुष्टि होने के बाद मुंबई पुलिस जांच में जुटी।
जांच के दौरान ये बात सामने आई कि, आरोपी नाबालिग है और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का रहने वाला है। इसके बाद मुंबई पुलिस की विशेष पांच सदस्यीय टीम सोमवार शाम राजनांदगांव पहुंची और यहां से एक नाबालिग को हिरासत में लकेर पूछताछ की गई थी। फिर मंगलवार सुबह पुलिस नाबालिग को अपनी अभिरक्षा में मुंबई ले गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग काफी शातिर है। इससे पहले भी उसने कई लोगों के मोबाइल फोन को हैक किया था, जिसकी शिकायत शहर के कोतवाली थाने में हुई थी और मामले की जांच की जा रही है।
चार माह पहले भी इसी नाबालिग ने ट्रेन को उड़ाने का मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से रेलवे डीजी को भेजा था। हाल ही में 26 सितंबर को उसने नींद की दवा खाकर आत्महत्या करने का वीडियो बनाकर राजनांदगांव रेंज के आईजी को मैसेज किया था। बता दें कि, शहर के सन सिटी निवासी अग्रवाल परिवार के 17 वर्षीय नाबालिग ने सोशल मीडिया के जरिए विमान में बम होने की अफवाह फैलाई थी। मुंबई से उड़ान भरने के बाद विमान को इमजरेंसी में नई दिल्ली में लैंड करवाया गया था।