Reported By: Dheeraj Sharma
,डोंगरगढ़: Dongargarh Maa Bamleshwari temple Prasad prepared in poultry farm हिन्दू धर्म की आस्था के साथ खेलना जैसे आम बात हो गई है। चाहे तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू हो या अन्य खाद्य सामग्री। जिसमें हिंदुओं की आस्था के साथ खेलते हुए मंदिरों में लगने वाले भोग प्रसाद जानवर चर्बी, मछली तेल होना पाया गया था। अब छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध माता बम्लेश्वरी देवी की नगरी डोंगरगढ़ के प्रसाद को लेकर भी लापरवाही का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के समीप के ग्राम राका में मुर्गी पालन पोल्ट्री फार्म संचालक मजहर खान द्वारा भोग प्रसाद इलायची दाना बनाया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार इलायची दाना प्रसाद बनाने वाली फैक्ट्री में आज दोपहर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित विभाग की टीम ने दबिश दी। फैक्ट्री में जो पाया गया वह चौकाने वाला है। संचालित फैक्ट्री का पंजीयन नहीं है, साथ ही पैकेजिंग में बड़ी गड़बड़ी दिखी। जिसमे मानक, तिथि, बैच नंबर अंकित नहीं है। हालांकि खाद्य विभाग की टीम ने प्रसाद का सैम्पल जांच के लिए रखा है। इस प्रकार चलने वाली अवैध फैक्ट्री पर शासन क्या कार्यवाही करती है। जांच में आने वाली रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।
read more: स्पाइसजेट ने कर्मचारियों के अगस्त तक के बकाया वेतन का भुगतान किया
आपको बता दें कि यह प्रसाद मजहर खान द्वारा बनाया जा रह था। जो कि इनका पुस्तेनी बिजनेस है, तीन पीढ़ियों से काम कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि जिले में किस तरह आस्था का केंद्र माता बम्लेश्वरी देवी, माता भवानी जैसे प्रतिष्ठित देवी को लगने वाले भोग प्रसाद इलायची दाना किन स्थानों से तैयार होता है और मंदिरों के माध्यम से सीधे हिन्दुओं के आस्था के साथ प्रहार हो रहा है।