Anganwadi Workers Demonstrated: सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव, अपनी इस मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Anganwadi Workers Demonstrated: सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव, अपनी इस मांग को लेकर किया प्रदर्शन

  • Reported By: Alok Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - August 9, 2024 / 08:19 PM IST,
    Updated On - August 9, 2024 / 08:19 PM IST

राजनंदगांव। Anganwadi Workers Demonstrated:  केंद्रीय बजट में आईसीडीएस की राशि में कटौती के मामले को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्ना मांगो को रखा और नारेबाजी कर अपनी आवाज बुलंद की। दरअसल, सैंकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में आईसीडीएस की राशि में कटौती का विरोध करते हुए अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की है।

Read More: शनिवार को होगा अधि योग का निर्माण, इन राशि के जातकों का खुलेगा भाग्य, हर काम में मिलेगी सफलता 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की पदाधिकारी चित्रलेखा साहू ने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा बजट में लगातार कटौती की जारी है। इस बार भी आईसीडीएस के लिए 300 करोड़ की राशि काम कर दी गई है। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का वेतन नहीं बढेगा। वहीं बच्चों को दी जा रही पोषण आहार की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा।

Read More: Raksha Bandhan Gift Idea: इस रक्षा बंधन को बनाए और भी खास, छोटे भाई को ये गिफ्ट देकर कराएं स्पेशल फील 

Anganwadi Workers Demonstrated: इसके साथ ही आंगनबाड़ियों के निजीकरण की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। आंगनबाड़ी का नाम सक्षम आंगनबाड़ी 2.0 रखा जा रहा है जिसका उद्देश्य निजीकरण करना है। उन्होंने अपने धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग की है कि आंगनबाड़ियों का निजीकरण नहीं किया जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp