राजनांदगाव: शिक्षकों की कमी और दूसरे अध्यापन संबंधी शिकायतों के साथ पिछले दिनों स्कूली बच्चे कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे थे। जिला कलेक्टर ने उन्हें इस संबंध में डीईओ से भेंट कर अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही। वही जब स्कूली बच्चे प्रभारी डीईओ के पास पहुंचे तो वह उनपर ही उलटे बिफर पड़े। (Action Againts Rajnandgaon DEO Abhay Jaisawal) उन्होंने शिकायतकर्ता स्कूली छात्र-छात्राओं से दुर्व्यवहार किया और उन्हें कथित तौर पर जेल भेजने की धमकी दे डाली। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों और दूसरे लोगों को मिली उन्होंने शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव के आलीवारा गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का हैं। जबकि जिस शिक्षा अधिकारी पर दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं वह अभय जायसवाल है।
बहरहाल लगातार होते विरोध को देखते हुए शासन ने प्रभारी शिक्षाधिकारी अभय जायसवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें शिक्षा अधिकारी के पद से हटाते हुए प्रशासनिक आधार पर लोक शिक्षण संचालनालय नया रायपुर में अटैच कर दिया हैं। वही उनकी जगह पर राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक आदित्य खरे को वर्तमान दायित्वों के साथ राजनांदगांव के डीईओ की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में शासन की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि मामले ने जब तूल पकड़ा तो स्वयं जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल डीईओ अभय जायसवाल के साथ स्कूल पहुंचे। यहां प्रभारी शिक्षाधिकारी ने बच्चों से माफ़ी मांगी थी। (Action Againts Rajnandgaon DEO Abhay Jaisawal) उन्होंने शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था की भी बात कही थी।
अभय जायसवाल by satya sahu on Scribd