Action on Rajnandgaon DEO: शिक्षक दिवस पर ही नप गए जिले के प्रभारी शिक्षाधिकारी.. बच्चों से कहा था ‘जेल भेज दूंगा’.. अटैचमेंट का आदेश जारी

बता दें कि मामले ने जब तूल पकड़ा तो स्वयं जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल डीईओ अभय जायसवाल के साथ स्कूल पहुंचे। यहां प्रभारी शिक्षाधिकारी ने बच्चों से माफ़ी मांगी थी।

  •  
  • Publish Date - September 5, 2024 / 07:31 PM IST,
    Updated On - September 5, 2024 / 07:36 PM IST

राजनांदगाव: शिक्षकों की कमी और दूसरे अध्यापन संबंधी शिकायतों के साथ पिछले दिनों स्कूली बच्चे कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे थे। जिला कलेक्टर ने उन्हें इस संबंध में डीईओ से भेंट कर अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही। वही जब स्कूली बच्चे प्रभारी डीईओ के पास पहुंचे तो वह उनपर ही उलटे बिफर पड़े। (Action Againts Rajnandgaon DEO Abhay Jaisawal) उन्होंने शिकायतकर्ता स्कूली छात्र-छात्राओं से दुर्व्यवहार किया और उन्हें कथित तौर पर जेल भेजने की धमकी दे डाली। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों और दूसरे लोगों को मिली उन्होंने शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव के आलीवारा गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का हैं। जबकि जिस शिक्षा अधिकारी पर दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं वह अभय जायसवाल है।

Read More: CM Sai on Naxal Operations: ‘भूपेश बघेल की सरकार 50 रहती फिर भी इतने नक्सली नहीं मारे जाते’.. माओवादियों के खिलाफ अभियान से गदगद CM साय

बहरहाल लगातार होते विरोध को देखते हुए शासन ने प्रभारी शिक्षाधिकारी अभय जायसवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें शिक्षा अधिकारी के पद से हटाते हुए प्रशासनिक आधार पर लोक शिक्षण संचालनालय नया रायपुर में अटैच कर दिया हैं। वही उनकी जगह पर राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक आदित्य खरे को वर्तमान दायित्वों के साथ राजनांदगांव के डीईओ की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में शासन की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है।

Read Also: Semalkhedi Sharabi Shikshak Video: शर्मसार… शिक्षक दिवस पर नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, बच्चों के सामने ही करने लगे गंदी हरकत, देखें वीडियो

मांगी थी माफ़ी

बता दें कि मामले ने जब तूल पकड़ा तो स्वयं जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल डीईओ अभय जायसवाल के साथ स्कूल पहुंचे। यहां प्रभारी शिक्षाधिकारी ने बच्चों से माफ़ी मांगी थी। (Action Againts Rajnandgaon DEO Abhay Jaisawal) उन्होंने शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था की भी बात कही थी।

अभय जायसवाल by satya sahu on Scribd

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp