रायपुर : Samta Raas Garba Festival 2024 : समता कॉलोनी रास गरबा उत्सव वर्ष 2024 का आयोजन होने जा रहा है। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन 3 अक्टूबर से नवमी के 11 अक्टूबर तक रास गरबा आयोजित किया जाएगा। हर वर्ष की तरह पारंपरिक वेशभूषा के साथ धार्मिक माहौल के बीच रास गरबा प्रेमी माँ दुर्गा के भक्ति में झूमते नजर आएँगे। रास कॉलोनी रास गरबा समिति की तरफ से गरबा प्रेमियों के कई आकर्षक उपहार भी रखें गए। जिसे प्रथम दिन से अंतिम दिन तक भेंट किया जाएगा। नवरात्र के शुभ अवसर पर प्रत्येक दिन प्रदेश के जाने-माने कलाकार सैफ-सोहैल अपनी बैंड की बेहतरीन प्रस्तुति देंगे। जिन्हें सुनते ही हजारों श्रद्धालु माँ की भक्ति समर्पित हो जाते है। रायपुर के अग्रेसन चौक स्थित भैंस्थान मैदान पर रास गरबा की वृहद स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है।
Samta Raas Garba Festival 2024 : समता कॉलोनी गरबा उत्सव समिति पिछले कई सालों रास गरबा उत्सव का आयोजन कराते आ रही है। इसकी धूम न सिर्फ रायपुर पूरे प्रदेश के कोने-कोने में देखने को मिलती है। शहरभर से हर एक दिन बड़ी संख्या में गरबा प्रेमियों की भीड़ आयोजन में पहुँचती है। रास गरबा आयोजन की पल-पल की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से श्रद्धालु ले रहे है। साथ ही सभी जगह से लोग अपने-अपने स्तर पर भरपूर सहयोग प्रदान कर रहें है।
समता रास गरबा आयोजन समिति प्रमुख सुबोध हरितवाल ने बताया कि, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता रानी के आशीर्वाद से रास गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पूरे नौ दिनों तक हजारों श्रद्धालुओं पारिवारिक माहौल में रास गरबा का आनंद उठाते है। इस बार भी आकर्षक उपहार तैयार किए गए है। जिसे हर दिन लोगो को दिया जाएगा। भैंसथान मैदान अग्रेसन चौक पर पिछले 20 दिनों से आयोजन की बड़ी तैयारी जारी है। हमारे समिति के एक-एक सदस्य गर्मजोशी से आयोजन की तैयारी में लगे हुए है। जल्द सभी तैयारी पूरी कर आयोजन की शुरुआत की जाएगी।
Raigarh News : बढ़ता अपराध | 60 दिन में मारपीट…
2 hours ago