Child Smoking Cigarette Video: रायपुर। सोशल मीडिया पर लोग फेमस होने के लिए इन दिनों सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं। फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कभी खुद की जान से खिलवाड़ तो कभी किसी और को मोहरा बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे फेमस प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से वायरल हो रहा है, जिसमें इंस्टाग्राम रील के लिए 4 साल के बच्चों को सिगरेट पिलाई जा रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कैसे बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। शख्स ने बच्चों का धूम्रपान करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। मिली जानकारी के मुताबिक, दलदल सिवनी निवासी युवक के ID से वीडियो अपलोड किया गया है। बता दें कि पिछले महीने युवक ने इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड किया था। वहीं, जब अकाउंट पब्लिक हुआ तब जाकर युवक की करतूत सामने आई है।
बता दें कि, कुछ दिन पहले हरियामा के रेवाड़ी से भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रास्ते में छात्र को गांव कुछ लड़के मिल गए। आरोपियों ने छात्र को रास्ते में रोक लिया और उसे जबरदस्ती सिगरेट पिलाने की कोशिश की गई। विरोध करने पर आरोपियों ने छात्र के साथ मारपीट की है। यहां तक कि आरोपियों ने बच्चे को पैरों पर गिराकर नाक तक रगड़वाई थी।