Video Viral: राजधानी रायपुर में महिलाओं ने की नाबालिग लड़की की पिटाई, चटनी के चक्कर में हाथापाई |

Video Viral: राजधानी रायपुर में महिलाओं ने की नाबालिग लड़की की पिटाई, चटनी के चक्कर में हाथापाई

Women beat up minor girl : नाबालिग लड़की ने दुकानदार के साथ गालीगलौज भी शुरू कर दी जिसके बाद नाश्ता सेंटर की 3 महिलाएं उसे चारों तरफ से घेरकर पीटने लगीं। महिलाओं ने नाबालिग को हाथ और मुक्के से जमकर पीटा।

Edited By :  
Modified Date: May 25, 2023 / 05:26 PM IST
,
Published Date: May 25, 2023 5:21 pm IST

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित भाठागांव बस स्टैंड पर 3 महिलाओं ने मिलकर एक नाबालिग लड़की को पीट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के कान्हा डोसे के पैसे को लेकर हुए विवाद में ये मारपीट की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को भाठागांव स्थित बस स्टैंड पर 16 साल की नाबालिग ने बस स्टैंड के सामने कान्हा नाश्ता सेंटर में डोसा खाया, और नाबालिग द्वारा चटनी मांगने पर दुकान संचालिका महिला ने थोडी देर कर दी तो नाबालिग युवती ने होटल में रखी पूरी चटनी में हाथ डालकर चटनी निकाल ली…इसी बात पर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।

साथ ही जब दुकानदार ने उससे पैसे मांगे, तो लड़की ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया, इससे दुकानदार और नाबालिग के बीच विवाद होने लगा। नाबालिग लड़की ने दुकानदार के साथ गालीगलौज भी शुरू कर दी जिसके बाद नाश्ता सेंटर की 3 महिलाएं उसे चारों तरफ से घेरकर पीटने लगीं। महिलाओं ने नाबालिग को हाथ और मुक्के से जमकर पीटा।

read more: Mangarh Dham News: कृपालु धाम मनगढ़ के नाम से जाना जाएगा मनगढ़ धाम, उत्तर प्रदेश शासन ने जारी किया आदेश

इस घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन महिला कॉन्स्टेबल के नहीं होने के कारण तुरंत इन्हें छुड़ा नहीं सके। हालांकि जैसे-तैसे विवाद शांत कराया गया इसके बाद पुलिस इन्हें लेकर टिकरापारा थाने ले आई। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग युवती के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत मामला दर्जकर बाल संरक्षण गृह भेज दिया है।

read more: पानी में पेशाब मिलाकर लगा रही थी पोंछा, CCTV में कैद हुई मेड की गंदी करतूत

टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि लड़की बस स्टैंड के पास ही रहती है। उहोंने बताया कि भाटागांव निवासी आरोपी नाबालिग लड़की को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उसे 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। उसके बाद उसे जमानत दे दी गई। उहोंने आगे बताया कि महिलाओं के खिलाफ काउंटर केस दर्ज नहीं हुआ है।