24 घंटे की भीतर प्रदेश प्रभारी सैलजा ने पलटा PCC चीफ मरकाम का आदेश! संगठन में फेरबदल को लेकर विवाद

Selja reversed the order of PCC Chief Mohan Markam: संगठन खेमे से कुछ सूत्रों का कहना है कि आदेश भले ही कुमारी शैलजा की ओर से जारी हुए हो लेकिन जब तक प्रदेश अध्क्ष की ओर से उसके तारतम्य में आदेश निर्देश जारी नहीं हो जाते तब तक नए बदलाव की पुष्टि नहीं की जा सकती।

  •  
  • Publish Date - June 22, 2023 / 09:37 PM IST,
    Updated On - June 22, 2023 / 09:37 PM IST

Selja reversed the order of PCC Chief Mohan Markam रायपुर। एक दिन पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में हुए फेरबदल को लेकर विवाद मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेश को 24 घंटे के भीतर ही प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने पलट दिया है। कुमारी शैलजा की ओर से जारी पत्र में रवि घोष को फिर से संगठन एवं प्रशासन का प्रभारी महामंत्री नियुक्त किया गया है और यह आदेश तत्काल लागू करने को कहा गया है। हालांकि इस पत्र की पुष्टि प्रदेश संगठन या एआईसीसी कोई पदाधिकारी नहीं कर रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुमारी शैलजा का यह पत्र खूब वायरल हो रहा है।

read more:नेपाल की शीर्ष अदालत ने संशोधित नागरिकता विधेयक को लागू करने का रास्ता साफ किया

बता दें कि 1 दिन पहले ही कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया था, अरुण सिसोदिया को संगठन में प्रशासन एवं संगठन का प्रभारी महामंत्री नियुक्त किया गया था, जबकि रवि घोष को बस्तर संभाग का प्रभारी बनाया गया था। अमरजीत चावला को रायपुर का प्रभार दिया गया था। हालांकि संगठन में भारी बदलाव वाला आदेश 16 जून को जारी किया गया था लेकिन मीडिया में इसे कल दिया गया।

read more: PM Modi US Visit : जिल और जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस की बालकनी में नजर आए PM मोदी, बोले- यह भारत के 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान

Selja reversed the order of PCC Chief Mohan Markam इसके 24 घंटे के भीतर ही प्रभारी कुमारी शैलजा का पत्र वायरल हो गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के किए गए सभी बदलाव को रद्द कर दिया गया है। बड़ी बात यह भी है कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सह प्रभारी चंदन यादव और सह सचिव विजय जांगिड़ राजधानी में मौजूद हैं लेकिन किसी ने भी मोहन मरकाम के आदेश को रद्द करने वाली पत्र की पुष्टि नहीं की है।

संगठन खेमे से कुछ सूत्रों का कहना है कि आदेश भले ही कुमारी शैलजा की ओर से जारी हुए हो लेकिन जब तक प्रदेश अध्क्ष की ओर से उसके तारतम्य में आदेश निर्देश जारी नहीं हो जाते तब तक नए बदलाव की पुष्टि नहीं की जा सकती।