CG Ki Baat: ‘पायलट’ की परीक्षा…जनता की क्या इच्छा ? क्या वक्त रहते पार्टी के भीतर चुनौतियों का हल ढूंढ पाएंगे PCC प्रभारी

CG Ki Baat: 'पायलट' की परीक्षा...जनता की क्या इच्छा ? क्या वक्त रहते पार्टी के भीतर चुनौतियों का हल ढूंढ पाएंगे PCC प्रभारी

  •  
  • Publish Date - January 11, 2024 / 09:33 PM IST,
    Updated On - January 11, 2024 / 09:33 PM IST
Will Sachin Pilot be able to find solutions to the challenges within the party on the way to victory in time

Will Sachin Pilot be able to find solutions to the challenges within the party on the way to victory in time

रायपुर। पीसीसी प्रभारी बनने का बाद सचिन पायलट ने अपने पहले ही दौर से कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करना शुरू कर दिया। प्रदेश कांग्रेसी नेता भी पायलट के आने से बेहद उत्साहित दिखे। जगह-जगह पार्टी नेताओं ने पायलट का स्वागत किया। प्रभारी ने आते ही बीजेपी को ललकारते हुए कहा कि 2024 में पार्टी अभूतपूर्व जीत हासिल करेगी। पायलट ने मैराथन मीटिंग्स के जरिए जीत की प्लानिंग पर काम भी शुरू कर दिया है। दावे अपनी जगह हैं, लेकिन मूल सवाल है क्या वक्त रहते सचिन पायलट जीत की राह में पार्टी के लिए और पार्टी के भीतर चुनौतियों का हल ढूंढ पाएंगे?

Read More: Ayodhya Ram Mandir: छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए रवाना हुई 50 डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीम, स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई झंडी 

छत्तीसगढ़ पीसीसी प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट पहली प्रदेश पहुंचे, उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं में स्वागत की होड़ दिखी। नवनियुक्त PCC प्रभारी सचिन पायलट ने भी साफ कर दिया कि वो यहां इतिहास बदलने आए हैं। पायलट का दावा है कि लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व परिणाम आएंगे। राजीव भवन पहुंचकर कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक के बाद पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का प्लान साझा किया।

Read More: Ayodhya Darshan: प्रथम चरण में इतने वर्ष से अधिक की आयु वाले लोगों को अयोध्या ले जाएगी प्रदेश सरकार, कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला

कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का दावा है, कि 24 के चुनाव में I.N.D.I. गठबंधन सरकार बनाएगी। इस दावे को खारिज करते हुए बीजेपी ने जमकर पलटवार किया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, कि सचिन पायलट कांग्रेस की फ्लाइट को राजस्थान के बाद छग में भी क्रैश कराएंगे। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन का दावा है कि 2018 विधानसभा चुनाव में 15 सीट पर सिमटने के दौरान भी 2019 में बीजेपी ने लोकसभा की 9 सीट जीती थी तो अब तो 54 आई हैं, इसीलिए सभी 11 सीटों पर बीजेपी जीतेगी।

Read More: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का भव्य स्वागत, सुबोध हरितवाल ने साथियों के साथ क्रेन से पहनाया 40 फीट का हार

पिछले 2019 चुनाव में प्रदेश की कुल 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली थी। इस बार प्रदेश में बीजेपी का लक्ष्य है सभी 11 सीटों पर जीत का, जिसके लिए बीजेपी सत्ता और संगठन स्तर पर तेजी से काम शुरू कर चुकी है, जबकि नए पीसीसी प्रभारी के सामने कई चुनौतियां हैं। देश-प्रदेश में राममय माहौल के बीच, 24 के लिए ऐजेंडा सेट करना, कांग्रेसियों को हार की हताशा से उबारना, हार के जिम्मेदारों पर एक्शन और नए चेहरों के लिए टिकट के अवसर बनाना और इन सब के लिए वक्त बेहद कम है। आखिर पायलट का जीत को लेकर क्या फार्मूला होगा , क्या होगी पायलट की चुनावी प्लानिंग…? ये देखना होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp