Reported By: Saurabh Singh Parihar
, Modified Date: September 29, 2024 / 02:26 PM IST, Published Date : September 29, 2024/2:26 pm ISTकांकेर: Why Naxals Not Kill Congress Leaders? छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र के कांकेर जिले में कल यानि शनिवार को एनआईए की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। इस दौरान एनआईए की टीम ने बस्तर के कई पत्रकारों और नेताओं के घर पर दबिश देकर छानबिन की थी। इसके बाद एनआईए ने एक कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया था। वहीं, कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नक्सल कनेक्शन को लेकर कांग्रेस नेताओं पर करारा प्रहार किया है।
Why Naxals Not Kill Congress Leaders? सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस के लोग नक्सलियों के साथ मिले हैं, जिसके कारण कांग्रेस कभी नक्सलवाद को समाप्त करने नहीं दिया। कई तथ्यों में नक्सल से जुड़े तथ्य सामने आए हैं, जिसके चलते नक्सली कभी कांग्रेस नेताओं की हत्या नहीं करते हैं।
बता दें कि इसी महीने में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने नारायणपुर में भी छापेमार कार्रवाई की थी। 2023 में हुई एक नक्सली घटना की गई इस कार्रवाई में एनआईए ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। वहीं छापेमारी के दौरान 35 नक्सलियों के नाम भी सामने आए थे।.