Who is First JCB Women of Chhattisgarh? She Will going Tokyo with Help CM Sai

First JCB Women of Chhattisgarh: ये है छत्तीसगढ़ की पहली JCB Women, जानिए 61 साल की उम्र में सांय-सांय बुलडोजर चलाने वाली महिला को सीएम विष्णुदेव ने क्यों कहा- अपना सामान पैक कर लीजिए…

Who is First JCB Women of Chhattisgarh? ये है छत्तीसगढ़ की पहली JCB Women, जानिए सांय-सांय बुलडरोजर चलाने वाली महिला को सीएम विष्णुदेव ने क्यों कहा- अपना सामान पैक कर लीजिए...

Edited By :   Modified Date:  June 28, 2024 / 09:18 AM IST, Published Date : June 28, 2024/9:02 am IST

रायपुर: Who is First JCB Women of Chhattisgarh?  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का राज्य की जनता को स्वच्छ, पारदर्शी, संवेदनशील एवं प्रभावी प्रशासन मुहैया कराने का संकल्प एक-एक कर अमल में दिखाई देने लगा है। सत्ता की बागड़ोर सम्भालने के बाद से ही शासन-प्रशासन को जनता के करीब लाने की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की इच्छा आज जनदर्शन में पूरी होती दिखी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य में जनसमस्याओं की सुनवाई के लिए नये सिरे से जनदर्शन कार्यक्रम की शुरूआत की है। जनदर्शन का यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में 27 जून गुरूवार को आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के दूर-दराज से आए हजारों लोगों से एक-एक कर मुलाकात की। बड़े ही अपनत्व भाव से उन्होंने आम जनमानस की समस्याएं और उनकी अपेक्षाएं सुनी और विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों एवं आवेदनों को तत्परता से निपटाने के निर्देश दिए।

Read More: Samvida Karmchari Latest News: अब संविदा कर्मचारी नहीं किये जा सकेंगे सीधे बर्खास्त.. रेग्युलर कर्मियों जैसी मिलेगी सुरक्षा और सुविधा, इस विभाग ने लागू की संविदा नीति

Who is First JCB Women of Chhattisgarh?  जनदर्शन में राजनांदगांव से आई दमयंती सोनी 61 साल की हैं और छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी महिला हैं जो जेसीबी चलाती हैं। वे न केवल फर्राटे से जेसीबी चलाती हैं अपितु देश भर के एक्सपो में इन्हें भाग लेने के लिए बुलाया जाता है। ऐसे ही जापान से इन्हें बुलावा आया है लेकिन कुछ आर्थिक दिक्कतों की वजह से एक्सपो में देश शामिल नहीं हो पा रही। अपनी दिक्कत उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष रखी।

Read More: शुक्र गोचर से इन राशि वालों को काननी पचड़े से मिलेगी मुक्ति, सट्टे से अचानक होगी मोटी इनकम, नौकरीपेशा लोगों को मिलेगी तरक्की

मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि आप छत्तीसगढ़ का नाम देश भर में रोशन कर रही हैं। आप सामान पैक करें, सरकार आपको जापान भेजेगी। आप तैयारी करें। दमयंती ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बहुत अच्छा लगा। वर्ष 2012 में पति के निधन के बाद से वे जेसीबी चला रही हैं। उन्होंने देश भर में अनेक एक्सपो में भाग लिया है और अनेक कंपनियों के साथ इस संबंध में काम कर रही हैं। 61 साल की दमयंती ने कहा कि अगले 4 साल तक वे जेसीबी चलाती रहेंगी।

Read More: Slovakia Accident: भीषण हादसा… आपस में टकराई ट्रेन और बस, हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत 

मुख्यमंत्री ने दमयंती की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए रोलमॉडल हैं। जनदर्शन के माध्यम से आपसे मुलाकात हुई है। आप ऐसे ही महिलाओं को प्रोत्साहित करते रहिए।

Read More: INDIA Live News & Updates 28th June 2024: सेमीफाइनल में इंग्लैण्ड को हराकर भारत T-20 WorldCup के फाइनल में.. साउथ अफ्रीका से कल होगी खिताबी भिड़त

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो