When will the cabinet be expanded in Chhattisgarh? || Image- CMO Chhattisgarh
When will the cabinet be expanded in Chhattisgarh?: रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर थी। दावा किया जा रहा था कि दो वरिष्ठ विधायकों को साय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इस बीच, भाजपा के संगठनात्मक चुनाव संपन्न हो गए। मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की अटकलों के बीच किरण सिंह देव को फिर से प्रदेश भाजपा की कमान सौंप दी गई। इसके तुरंत बाद नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हुई, और अब चुनाव संपन्न होने के बाद विधानसभा का बजट सत्र भी प्रारंभ हो गया है। हालांकि, अभी तक नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल नहीं किया जा सका है।
इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने बड़ा दावा करते हुए बताया है कि आखिर सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार क्यों नहीं कर रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कैबिनेट विस्तार और निगम मंडल में नियुक्ति अब तक हो जानी चाहिए थी, लेकिन दो कारणों से यह रुकी हुई है। पहला, चूंकि सरकार की वित्तीय हालत खराब है, इसलिए सरकार इन नियुक्तियों को नहीं कर रही है, क्योंकि इससे सरकार पर अतिरिक्त भार आएगा। साथ ही, भाजपा के नेताओं में आपस में बहुत ज्यादा अंतर्कलह है।
When will the cabinet be expanded in Chhattisgarh?: धनेंद्र साहू के इस बयान पर पलटवार करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस शासन की तुलना में भाजपा सरकार की वित्तीय स्थिति बहुत अच्छी है। कैबिनेट विस्तार और निगम मंडल की नियुक्ति भाजपा सरकार को करनी है, वह कांग्रेस से पूछकर नहीं की जाएगी। इसलिए बेहतर होगा कि कांग्रेस दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक अपनी स्थिति की चिंता करे।