CG Ki Baat: रायपुर। दक्षिण के दंगल का मंच सज गया है, क्योंकि दोनों तरफ से उम्मीदवारी तय हो गई है। अब पूरी चुनावी रणनीति उम्मीदवारों के इर्द-गिर्द रची जानी है। एक तरफ अनुभवी सुनील सोनी, जो पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, वो मेयर और सांसद जैसे पदों पर रह चुके हैं। दूसरी ओर युवा आकाश शर्मा, इनका भी पहला चुनाव है। इस दिलचस्प मुकाबले में टिकट वाले पत्ते तो खुल गए, लेकिन चुनावी खेल का खुलासा होना अभी बाकी है।
रायपुर दक्षिण सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए अब दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने इस सीट के लिए आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। आकाश शर्मा फिलहाल यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। पहले NSUI के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। ब्राह्मण वर्ग से भी आते हैं। ये फैक्टर इसलिए भी अहम है क्योंकि 40 हजार वोटर्स का दावा करने वाले इस समाज ने ब्राह्मण वर्ग से टिकट देने की मांग दोनों दलों से की थी। लेकिन, केवल कांग्रेस पार्टी ने ही ब्राह्मण समाज से टिकट दिया।
कांग्रेस को उम्मीद है कि आकाश शर्मा का यूथ कनेक्ट और ब्राह्मण समाज का होना पार्टी को फायदा दिला सकता है। आकाश शर्मा ने सुनील सोनी को चुनौती भी दी कि वो बताएं कि बतौर सांसद और नगर निगम को उन्होंने क्या दिया ? यानी टिकट मिलने के बाद से ही वो बीजेपी उम्मीदवार की घेराबंदी शुरू कर चुके हैं। लेकिन, बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी ने भी इसका सधा हुआ जवाब देकर बता दिया कि इस उपचुनाव को लेकर खुद सुनील सोनी और बीजेपी कितनी कॉन्फिडेंट है।
अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि अनुभव बनाम युवा जोश की इस सियासी लड़ाई में कौन जीत पाता है। रायपुर दक्षिण बृजमोहम अग्रवाल का गढ़ है। ये बीजेपी का वो किला है, जिसे पिछले 8 बार से कांग्रेस दरका नहीं पाई है। लेकिन, सवाल ये है कि क्या ब्राह्मण और यूथ कार्ड खेलकर कांग्रेस चुनाव जीत पाएगी या फिर इस सीट से बीजेपी जीत का नहला लगाएगी?