Water Crisis In Raipur राजधानीवासियों के लिए जरूरी सूचना, आज एक लाख घरों में नहीं होगी पानी की सप्लाई, करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना

Water Crisis In Raipur राजधानीवासियों के लिए जरूरी सूचना, आज एक लाख घरों में नहीं होगी पानी की सप्लाई, करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 07:58 AM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 10:21 AM IST

रायपुर। Water Crisis In Raipur: गर्मी शुरू होते ही लोगों को सबसे ज्यादा पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों को पानी की किल्लत न हो इसके लिए लगातर मेंटेनेंस का कार्य भी किया जाता है। इसी बीच राजधानी रायपुर के वासियों के लिए जलापूर्ति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां आज राजधानीवासियों को भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ेगा। जहां आज शाम से कल सुबह तक एक लाख घरों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में जनता को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

Read More: MP Nursing Exam 2024: इंतजार हुआ खत्म, आज से शुरू होंगी नर्सिंग की परीक्षाएं, 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल

दरअसल, गर्मी में छत्‍तीसगढ़ की राजधानी के कई इलाकों में जल संकट गहरा जाता है। वहीं नगर निगम शहर में नियमित पानी की सप्‍लाई के लिए मरम्‍मत का कार्य करेगा। इसके चलते रायपुर के लगभग एक लाख घरों में पानी की सप्‍लाई नहीं होगी। इससे लोगों को पानी की समस्‍या से जूझना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि नगर निगम के द्वारा पुराने और नए फिल्‍टर प्‍लांट को जोड़ने का काम चलेगा।

Read More: Jhunjhunu HCL Mine Accident: HCL खदान में बड़ा हादसा, 1800 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, विजलेंस टीम समेत 14 अधिकारी अंदर फंसे 

Water Crisis In Raipur:  वहीं रॉ पाइपलाइन में इंटरकनेक्शन का काम होना है। ऐसे में आज शाम से कल सुबह तक राजधानीवासियों को पानी नहीं मिलेगा। इससे प्रमुख रूप से बैरन बाजार, संजय नगर और नलघर चौक की टंकी बंद रहेगी। जिससे लोगों को आज शाम से कल सुबह तक पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो