Reported By: Sandeep Shukla
,रायपुर। Raipur Water Crisis News: आज पूरे देश में दिवाली त्यौहार की धूम है चारों तरफ खुशियां फैली हुई है। सभी अपनी सुख समृध्दि के लिए मां लक्ष्मी की अराधना में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ त्यौहार के समय राजधानी के बड़े इलाके में जल संकट देखने को मिल रहा है। इस वजह से लोगों को पानी की कमी की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इन इलाकों मेंं जल संकट की स्थिति
Raipur Water Crisis News: बता दें कि एन त्यौहार के समय में राजधानी रायपुर के बड़े इलाकों डंगनिया टंकी से जुड़े कई वार्डों में लोगों के घरों में बीते 2 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। कल शाम को भी इलाके में जल की पूर्ति नहीं हुई थी। वहीं आज सुबह फिर नगर निगम के नलों में पानी नहीं आया। सुंदर नगर, डंगनिया, मैत्री नगर, डीडी नगर समेत 8 वार्डो में जल संकट की स्थिति देखने को मिल रही है। फिलहाल इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकत हैं कि यह जल संकट की स्थिति कब तक रहने वाली है।