Vishnu Deo Sai Oath Taking Ceremony: रायपुर। बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद आज छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने पद की शपथ लेंगे, जिसके लिए जोरो शोरों से तैयारियां चल रही हैंं। इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में आज बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगेगा। वहीं बताया जा रहा है कि इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 16 दिग्गज नेता पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई VVIP नाम शामिल हैंं।
मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के नए निर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव भी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे, साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठालवे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल होंगे। बीजेपी शासित राज्यों से की बात करें तो यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा सीएम प्रमोद सावंत, हरियाणा सीएम मनोहर खट्टर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी रायपुर पहुंचेंगे।
Vishnu Deo Sai Oath Taking Ceremony: बता दें कि यह शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा। शपथ से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, अटल बिहारी वाजपेयी और शहीद वीरनारायण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। सुबह 11 बजे अवंति विहार पहुँचकर अटल बिहारी वाजपेयी और साढ़े 11 बजे जयसम्तंभ चौक पहुँच शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
Sapath Grahan VVIP List by ishare digital on Scribd