Publish Date - January 17, 2025 / 01:53 PM IST,
Updated On - January 17, 2025 / 01:53 PM IST
रायपुर: Sai Cabinet Meeting News Today छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण पर है। चुनाव के मद्देनजर आज राज्य निर्वाचन आयोग ने अहम बैठक बुलाई है, जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एक या दो दिन के भीतर आचार संहिता का ऐलान हो सकता है। लेकिन इससे पहले सीएम साय ने कैबिनेट मंत्रियों की अहम बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि निकाय चुनाव से पहले सीएम साय प्रदेशवासियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
Sai Cabinet Meeting News Today मिली जानकारी के अनुसार साय कैबिनेट की बैठक रविवार 19 जनवरी को आयोजित की जाएगी। ये बैठक महानदी भवन मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव से पहले ये बैठक बेहद अहम है और सीएम साय कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव की तारीखों और आचार संहिता लागू होने को लेकर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। इसी को लेकर आज राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में मुख्य सचिव और DGP मौजूद रहेंगे। वहीं सभी कलेक्टर और आईजी VC से जुड़ेंगे। आज होने वाली बैठक के बाद कयास लगाया जा रहा है कि कल के बाद कभी भी अचार संहिता का ऐलान हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी माह में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव आयोजित किए जा सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
"छत्तीसगढ़ पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव 2025 की तारीख कब घोषित होगी?"
चुनाव की तारीखों की आधिकारिक घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद की जाएगी। यह ऐलान एक-दो दिनों में होने की संभावना है।
"पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए आचार संहिता कब लागू होगी?"
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी दिनों में आचार संहिता लागू किए जाने की संभावना है। यह चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के साथ प्रभावी होगी।
"निकाय चुनाव 2025 से पहले सीएम साय कौन-कौन सी घोषणाएं कर सकते हैं?"
सूत्रों के अनुसार, सीएम साय आगामी कैबिनेट बैठक में प्रदेशवासियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं। इसमें विकास योजनाओं या जनकल्याण से जुड़ी नीतियां शामिल हो सकती हैं।
"निकाय और पंचायत चुनाव में कौन-कौन सी तैयारियां चल रही हैं?"
राज्य निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव, DGP, सभी कलेक्टरों और IGs के साथ बैठक आयोजित की है। इसके तहत सुरक्षा, चुनाव सामग्री, और प्रशासनिक तैयारियों पर चर्चा की जा रही है।
"पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव 2025 में मतदान कब होगा?"
संभावना है कि मतदान फरवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, इसकी पुष्टि चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा के बाद होगी।