Vijay sharma on mukesh chandrakar murder case: रायपुर: मुकेश चंद्राकर के हत्या मामले पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि हत्या के आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि मुकेश चंद्राकर ने जिस सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले को उजागर किया था उसपर पिछले साल के 25 दिसंबर को ही जांच की टीम बिठा दी गई थी। विजय शर्मा ने यह भी बताया कि पूरे मर्डर केस की जाँच के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी के टीम गठित कर ली गई है। वही कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी के लिए भी टीम बनाई गई है।
Live: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा की PC, कहा- ‘मुकेश हत्याकांड में कांग्रेस नेता संदिग्ध हैं’#MukeshChandrakar #मुकेश_चंद्राकर #Bijapur #Chhattisgarh @DistrictBijapur @CG_Police @vijaysharmacg
— IBC24 News (@IBC24News) January 4, 2025