Reported By: Saurabh Singh Parihar
,दुर्ग: Vijay Baghel Statement भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा की पिटाई के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। मामले में अब पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के बाद अब बेटी दीप्ति का भी मोबाइल जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों के मोबाइल की जांच की जा रही है। वहीं, अब इस मामले में सांसद विजय बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।
Vijay Baghel Statement सांसद विजय बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रोफेसर मारपीट मामले में सुराग मिला हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। सुराग के आधार पर ही पुलिस भूपेश बघेल के बेटे-बेटी से पूछताछ कर रही है। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को नसीहत देते हुए कहा कि पहले खुद के गिरेबान में झांककर देख लेना चाहिए। बता दें कि चैतन्य और दीप्ति बघेल से पूछताछ को लेकर भूपेश बघेल ने प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था।
बता दें कि भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा की पिटाई के मामले में पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 5 अन्य की तलाश लगातार जारी है। वहीं, बीते दिनों पुलिस ने चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था और उनका मोबाइल जब्त कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने भूपेश बघेल की बेटी दीप्ति से भी पूछताछ कर उनका मोबाइल जब्त कर लिया था। हांलाकि अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि पुलिस को दोनों के मोबाइल से क्या मिला? और इस मामले में दोनों की क्या भूमिका है?
दरअसल ये घटना 19 जुलाई की है, जब करीब शाम 4.15 बजे छुट्टी के बाद भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा घर जा रहे थे। इसी दौरान विनोद शर्मा भिलाई-3 पुलिस पेट्रोल पंप के पास स्थित पान ठेले के पास रुके। जैसे ही गाड़ी से उतरकर पान ठेले की ओर जाने लगे, उसी समय बाइक सवार चार बदमाश पहुंच गए। पास में रखे लाठी-डंडे से प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला कर दिए। वहीं, जब चालक हेमंत उसे छुड़ाने के लिए बढ़ा, तो बदमाश उनके साथ भी मारपीट करने लगे। इसके बाद वह अपनी जान बचाकर कार लेकर भाग निकला और खुर्सीपार पहुंचा और कॉलेज के साथी चालक प्रवीण सिंह को फोनकर जानकारी दी।
CG News: पत्नी के बार-बार मायके जाने और ईसाई धर्म…
14 hours ago