रायपुर: छत्तीसगढ़ में हाल में प्रदेश का पहला त्योहार हरेली मनाया गया। इस अवसर पर सीएम हाउस में शानदार हरेली पर्व का आयोजन किया गया था। वहीं, खुद सीएम भूपेश बघेल ने हरेली पर पर्व गेंड़ी चढ़कर लोगों का उत्साह बढ़ाया। लेकिन चुनावी साल में अब पर्व और त्योहारों पर भी सियासत शुरू हो गई है। जी हां पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें गेंड़ी दौड़ का ओपन चैलेंज दिया था। अब सीएम बघेल के चैलेंज पर सांसद विजय बघेल ने जवाब दिया है।
Read More: जुए में हार गया स्कूटी और आईफोन, फिर पुलिस के पास दर्ज कराया लूटपाट केस
विजय बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि गेड़ी दौड़ पाटन ले जयस्तंभ तक…कब, कतका बजे आयबर हे बता CM भूपेश बघेल जी। जवाब के इंतजार रिही। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल चाचा भतीजे के रिश्ते में आते हैं। सीएम भूपेश बघेल चाचा हैं और उन्हें पूरा प्रदेश भी कका के नाम से संबोधित करता है। वहीं, भतीजा विजय बघेल भी कई बार अपने चाचा को चैलेंज कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने पाटन से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया था।
Read More: प्रदेश के CBSE छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इन बच्चों को लैपटॉप और स्कूटी देगी सरकार
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने ट्विटर पर छत्तीसगढ़ी में एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, कि विरोधी मन मुंह चुचुवात हे, भारतीय जनता पार्टी ये दारी छत्तीसगढ़ मा विकास लात हे। इसी ट्वीट पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को खुली चुनौती दी है।
Read More: हद से ज्यादा बोल्ड दिखती है ये Bollywood Singer , तस्वीरें देंख आप भी रह जायेंगे दंग
सीएम बघेल ने रमन सिंह के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा- very good-very good.. बहुत सही। धीरे-धीरे डॉक्टर साहेब सीख रहे हैं। संतोष है कि कम से कम भाजपा के लोग छत्तीगढ़िया संस्कृति को अपनाने लगे हैं। अभी आपके लोग भौंरा चलाते और गिल्ली खेलते भी दिखेंगे।
सीएम बघेल ने कहा कि उम्मीद है कि कभी खुद की भी वीडियो/फोटो डालेंगे। क्या कहते हैं @drramansingh जी, हो जाए गेड़ी दौड़ एक बार साथ में? वैसे भी प्रदेश में छत्तीगढ़िया ओलिंपिक का माहौल है। जवाब का इंतजार रहेगा। जय छत्तीसगढ़ महतारी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 4 महीने का वक्त बाकी है, ऐसे में सियासी हमले तेज और ज्यादा व्यक्तिगत हो जाएंगे। कौन किस पर कितना भारी पड़ेगा ये तो चुनावी नतीजे ही तय करेंगे।
गेड़ी दौड़ पाटन ले जयस्तंभ तक…कब, कतका बजे आयबर हे बता @bhupeshbaghel जी?
जवाब के इंतजार रिही।
छत्तीसगढ़ महतारी की जय ll https://t.co/iWnmtLFK2s pic.twitter.com/9pKjaOZV0B— Vijay Baghel (@vijaybaghelcg) July 20, 2023