अतिथि शिक्षक संघ आज करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन, नियमितीकरण की मांग को लेकर खोला मोर्चा

Teacher union performed half-naked protest demanding regularization विद्या मितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है।

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 09:07 AM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 09:14 AM IST

half-naked protest demanding regularization: रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्या मितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। नियमितीकरण की मांग को लेकर सोमवार से अतिथि शिक्षक कल्याण संघ ने नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन शुरु किया है। विद्या मितान संघ का प्रदर्शन 13 अगस्त तक चलेगा। मिली जानकारी के अनुसार, अतिथि शिक्षक संघ आज अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे। नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक कल्याण संघ का प्रदर्शन होगा। यह प्रदर्शन तूता धरना स्थल में किया जाएगा।

Read more: आज मामा के हाथों IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित होंगे मध्यप्रदेश के टॉपर छात्र-छात्राएं, मिलेगा स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप, IBC24 पर होगा लाइव प्रसारण 

half-naked protest demanding regularization: जानकारों के अनुसार, कर्मचारियों ने बताया कि पिछले चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी के नेता हमारे आंदोलन पंडालों में आते रहे और यही कहते रहे कि उनकी सरकार बनी तो 10 दिनों में नियमित करेंगे। मगर अब तक वादा न पूरा होने की वजह से कर्मचारी परेशान हैं, कई बार विभागों में जानकारी मांगी गईं, लगा कि अब बात बनेगी। मगर हमेशा की तरह नियमितीकरण अटका ही हुआ है। इसी कड़ी में आज विद्या मितान अतिथि शिक्षक संघ ने अर्धनग्न प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें