Vehicle arson case: रायपुर। राजधानी रायपुर में अज्ञात बदमाशों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है। पिछले 10 दिनों में 12 से ज्यादा दुपहिया वाहनों को फूंकने की खबर आ चुकी है। हाल ही में दुपहिया वाहनों को आग के हवाले करने का एक और मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के सड्डू शहर के खेमका बीएसयूपी कॉलोनी में बीती रात फिर बाइक में आग लगाई गई। यामाहा R1 बाइक पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गया है।
Vehicle arson case: वहीं पिछले दिनों सद्दू इलाके के सेक्टर 3 बीएसयूपी कॉलोनी में भी अज्ञात आरोपियों ने 10 दुपहिया वाहनों को भी आग के हवाले कर चुका है। अब तक पुलिस के गिरफ्त से फायरमैन फरार बताया जा रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय रहवासियों में भारी आक्रोश है। इलाके में पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल आगजनी का कारण अज्ञात है। यह मामला विधानसभा थाना इलाके का है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाशी में जुट गई है।