रायपुर, छत्तीसगढ़ । रायपुर प्रशासन ने स्टेट वैक्सीन स्टोर से कोरोना वैक्सीन की 65 हजार 40 डोज मिलने के बाद आज से वैक्सीनेशन शुरू हो किया जाएगा। इस खेप में 50 हजार कोविशील्ड डोज और 15 हजार 40 को-वैक्सीन की डोज हैं।
इसके लिए रायपुर शहर में 96 और पूरे जिले में 220 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। जहां 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।
पढ़ें- कैलाश पर्वत पर आजतक कोई नहीं चढ़ पाया, तेजी से बढ़ने लगते हैं नाखून और बाल.. जानें क्या है रहस्य
टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी और संयुक्त कलेक्टर राजीव पांडे ने लोगों से अपील की है कि जिले में 3 से 4 दिनों के लिए ही वैक्सीन उपलब्ध है।
पढ़ें- ‘2021 में पास हुए ग्रेजुएट योग्य नहीं’ जॉब नोटिफिकेशन वायरल होने के बाद अब बैंक को देनी पड़ी ये सफाई
बता दें कि वैक्सीन की कमी से जूझ रहे छत्तीसगढ़ में 5 लाख वैक्सीन की डोज पहुंची हैं, जिसमें 3 लाख 98 हजार 9 सौ 50 कोविशील्ड और 1 लाख 12 सौ 70 को-वैक्सीन शामिल हैं.. वैक्सीन की ये खेप अगस्त महीने की है। अगस्त महीने के कोटे की वैक्सीन की अगली खेप कुछ दिनों बाद आएगी।