रायपुर: Giriraj Singh Controversial Statement अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल इस बार उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। गिरिराज सिंह का ये बयान छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बम की तरह फूटा है। गिरिराज सिंह का ये बयान उस वक्त सामने आय है, जब अगले दो तीन महीनों के भीतर चुनाव होना है। ऐसे में गिरिराज सिंह का गोडसे पर दिया गया बयान कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा देने से ज्यादा कुछ नहीं है। वहीं, गिरिराज सिंह के बयान से सियासी गलियारों में बवाल देखने को मिल रहा है।
Giriraj Singh Controversial Statement दरअसल छत्तीसगढ़ दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जगदलपुर में कहा है नाथूराम गोडसे गांधी के हत्यारे थे तो भारत के सपूत भी। गिरिराज सिंह के बयान पर केबिनेट मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने कहा इस बयान के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा को माफी मांगना चाहिए। भाजपा गोडसे को मानने वाले लोग हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा के पास मुद्दा नहीं है। इसलिए यहां आकर ऐसा बयान देते हैं।
इसके अलावा गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर राज्य के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। गिरिराज सिंह ने अपने बयान में छत्तीसगढ़ सरकार पर राज्य में धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने इस संबंध में एक सख्त कानून लागू करने की भी मांग की और लोगों को आश्वस्त किया कि बीजेपी सरकार ऐसा ही कानून लाएगी। उन्होंने बघेल सरकार पर आतंक फैलाने और लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया।