रायपुर: Raipur Latest News राजधानी रायपुर स्थित सिलतरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। यहां क्रेन गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। क्रेन गिरने से ऑपरेटर जितेंद्र श्रीवास और सोनू राय नामक दोनों ऑपरेटर के शव हजारों टन लोहे में दब गए। जिससे दोनों की मौत हो गई।
Raipur Latest News मिली जानकारी के अनुसार, घटना हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड नामक फैक्ट्री की है। बताया जा रहा है कि घटना लगभग 8:30 बजे हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम और पुलिस प्रशासन ने मलबा हटाने में जुटे। इधर घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
Read More: #SarkarOnIBC24 : मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई, अंत्येष्टि के बाद समाधि पर गरमाई राजनीति
परिजनों का आरोप है कि उन्हें प्रबंधन द्वारा दोनों की मौत की सूचना नहीं दी गई, बल्कि साथी कर्मचारियों ने हादसे की सूचना दी। रात 2:00 बजे तक परिजनों को मृतकों को देखने नहीं दिया गया। देर रात तक मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम फैक्ट्री कर्मचारियों के साथ मलवा हटाने में जुटी थी। Csp अमन झा ने बताया कि हादसा किस कारण से हुआ या जांच का विषय है। दो लोगों की मौत हुई है। इधर पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सिलतरा की हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड फैक्ट्री में बड़ा हादसा #Raipur #Chhattisgarh #CGNews @RaipurPoliceCG https://t.co/ojxNTLvd1K
— IBC24 News (@IBC24News) December 29, 2024
रायपुर में हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड फैक्ट्री में क्या हादसा हुआ था?
रायपुर स्थित हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड फैक्ट्री में क्रेन गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है।
हादसा कब हुआ और इसके परिणामस्वरूप कौन प्रभावित हुआ?
यह हादसा सुबह लगभग 8:30 बजे हुआ, जिसमें ऑपरेटर जितेंद्र श्रीवास और सोनू राय की मौत हो गई।
हादसे के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने क्या कदम उठाए थे?
मृतकों के परिवार को हादसे की जानकारी देर से दी गई, और उन्हें शव देखने की अनुमति भी देर रात तक नहीं दी गई।
रायपुर Latest News के अनुसार, पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड फैक्ट्री में हादसे का कारण क्या है?
हादसे के कारणों की जांच CSP अमन झा द्वारा की जा रही है।
CG ABVP Amit Baghel News: डॉ अमित बघेल बने छत्तीसगढ़…
10 hours agoCG BJP New Jila Adhyakha Name: कल तय हो जायेंगे…
9 hours ago