रायपुर: Chhattisgarh Sub Inspector Recruitment Examination result 2018, छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 के परिणाम जारी करने की मांग लेकर अभ्यर्थी अमरण अऩशन पर बैठने के साथ अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में अभ्यर्थी तेलीबांधा तालाब पहुंचे और सामृहिक मुंडन करवाना शुरु किया।
इनके साथ ही लड़कियां भी अपने बाल कटवाना शुरु कर चुके थे। तभी बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई और अभ्यर्थियों को खदेड़ना शुरु किया। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी टी शर्ट में रिजल्ट जारी करने की मांग का नारा लिखकर पहने हुए थे।
read more: MP Crime: एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी का माहौल
Chhattisgarh Sub Inspector Recruitment Examination result 2018 पुलिस के आते तक दौरान दो दर्जन से ज्यादा युवक अपना मुंडन करवा चुके थे। पुलिस ने युवकों की टी शर्ट उतरवाई और उन्हे तेलीबांधा तालाब से हटाया। अभ्यर्थियों ने कहा कि वे आज गृह मंत्री से मिल कर रिजल्ट जारी करने की मांग करेंगे। अगर तारीख नहीं बताई गई तो बड़ी संख्या में लड़कियां भी मुंडन करवाएंगी।
CG Crime News: पति ने अपनी ही पत्नी के साथ…
3 hours ago