TS Singh Deo’s reaction on Mukesh Chandrakar murder case : बीजापुर: बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुकेश एक निर्भीक और निडर पत्रकार थे। उनकी हत्या से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है। सिंहदेव ने कहा कि किसी भी नेता के साथ किसी की तस्वीर होना एक सामान्य बात है, लेकिन अगर कोई और संबंध है तो उसकी जांच होनी चाहिए।
सिंहदेव ने मांग की कि इस जघन्य हत्या के मामले में सख्त कार्रवाई की जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी पत्रकार को खबर प्रकाशित करने पर धमकियां मिल रही हैं या उनकी हत्या हो रही है, तो यह स्थिति लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने इस संदर्भ में आईबीसी 24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को मिली धमकी का भी जिक्र किया और कहा कि ऐसी घटनाओं से लोकतंत्र कमजोर होता है।
TS Singh Deo’s reaction on Mukesh Chandrakar murder case : सिंहदेव ने इस मामले में गहरी आशंका व्यक्त की कि आरोपी पहले पुलिस में था और अब ठेकेदारी का कार्य कर रहा है। साथ ही, मृतक पत्रकार और आरोपी के बीच रिश्तेदारी होने की बात भी सामने आई है, जिसे ध्यान में रखते हुए जांच को निष्पक्ष और प्रभावी बनाया जाना चाहिए।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर टीएस सिंहदेव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव न कराकर प्रशासक नियुक्त करना सरकार की असफलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह कदम सरकार की अनिश्चितता और निर्णय लेने की क्षमता पर सवाल खड़े करता है।
TS Singh Deo’s reaction on Mukesh Chandrakar murder case : सिंहदेव ने कहा, “जो सरकार चुनाव कराने का निर्णय नहीं ले पा रही है, वह प्रदेश का संचालन कैसे करेगी?” उन्होंने इसे संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ बताते हुए कहा कि प्रशासक केवल औपचारिक हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति होंगे और यह व्यवस्था लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के खिलाफ है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार के पास चुनाव न कराने का कोई वैध और ठोस कारण नजर नहीं आता। यह स्थिति स्पष्ट रूप से प्रशासनिक विफलता को उजागर करती है और जनता के अधिकारों का हनन करती है। सिंहदेव ने मांग की कि सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझे और शीघ्र ही चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करे।