Train Service in Naya Raipur: रायपुर शहर के लोगों की रेल सुविधाएं बढ़ने वाली हैं। खासकर नया रायपुर इलाके के रहवासियों को जल्द ही पैसेंजर ट्रेन की सुविधा मिलने वाली हैं। इसका एलान खुद डीआरएम संजीव कुमार ने आईबीसी 24 से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में की हैं।
संजीव कुमार ने बताया है की नया रायपुर में जल्द शुरू होगी ट्रेन सुविधा की शुरुआत हो जाएगी। उन्होने बताया की नया रायपुर से केंद्री तक रेल ट्रैक पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी निरक्षण करने पहुंचे हैं। यह नई रेललाइन 18 किलोमीटर लंबी है। रेल के ठहराव पर बात करते हुए बताया की नया रायपुर,मंदिर हसौद और केंद्री में स्टॉपेज की तैयारी रेलवे ने कर ली हैं।
Train Service in Naya Raipur: बता दे की इस रेल लाइन के लिए काम 2018 में शुरू हुआ था। चार रेलवे स्टेशन के साथ इसका निर्माण दिसंबर 2021 तक पूरा होना की उम्मीद जताई गई थी। लेकिन कोरोनाकाल और फिर कुछ अन्य वजहों से इस पूरी परियोजना में देर हुई। लिहाजा अब 2023 में इस नए रेल लाइन में ट्रेन सेवा बहाल होने वाली हैं।
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
8 hours agoCG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़…
9 hours ago